Advertisement

आज का दिनः कोरोना वायरस के दुनियाभर में बीस करोड़ मामलों के बाद क्या है WHO की नई चेतावनी?

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

आज का दिन आज का दिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कि आख़िर रूस ने भारत को अफ़गानिस्तान पर अहम बैठक में न्योता क्यों नहीं भेजा? कोरोना वायरस के दुनियाभर में बीस करोड़ मामलों के बाद क्या है WHO की नई चेतावनी, क्या वाकई 70 साल बाद मध्य प्रदेश में आई है ऐसी तबाही लाने वाली बाढ़ और क्या है ओलंपिक में आज भारत के लिए ख़ास?

Advertisement

 आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. 

पाकिस्तान को न्योता, भारत को नहीं

रूस ने अफ़गानिस्तान में तेजी से बदलते हालात पर 11 अगस्त को एक अहम बैठक बुलाई है. ये बैठक क़तर में होगी. रूस ने इस मौके पर पाकिस्तान और चीन को तो न्योता दिया है लेकिन भारत को नहीं. आखिर भारत को यूं नज़रअंदाज़ करने की वजह क्या है? ख़ैर, ऐसा पहली बार नहीं है जब रूस ऐसा कर रहा हो. मार्च 18 और अप्रैल 30 को भी ऐसी ही बैठक हुई थी उसमें भी रूस ने भारत को नहीं बुलाया था.

Advertisement

ये रूस की वादाख़िलाफ़ी भी कही जा सकती है क्योंकि पिछले महीने ही ताशकंद में रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा था कि रूस भारत और उन देशों के साथ काम करता रहेगा जो अफ़गानिस्तान में स्थिति पर असर डाल सकते हैं. इसी मामले पर और ज़्यादा जानकारी साझा कर रही हैं इंडिया टु़डे में फ़ॉरेन अफ़ेयर्स एडिटर गीता मोहन 

कोरोना के 20 करोड़ मामले

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, जिसे दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था अब वो धीरे-धीरे अपने पैर बाकी और देशों तक पसारने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अब लग रहा है कि ये तीसरी लहर का भी कारण बनेगा.

वहीं ज़ॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के वर्ल्डोमीटर के मुताबिक वर्ल्डवाइड कोरोना के मामले 20 करोड़ के पार जा चुके हैं. WHO की तरफ से और भी कई कंसर्न है जो ये कहते हैं कि अगर पैंडेमिक कंट्रोल करना है तो वैक्सीन अमीर देशों से लेकर गरीब से गरीब देश तक पहुंचनी चाहिए. इस बारे में तफ़्सील से बता रहे हैं पब्लिक हेल्थ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर दिलीप मवलंकर  

मध्य प्रदेश में बाढ़ का क़हर

बारिश के मौसम में एक बार फिर देश के तमाम राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.  यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, बंगाल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्य इसमें शामिल हैं. मध्य प्रदेश में तो हालात ये हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो ये तक कह दिया है उन्होंने बीते 70 सालों में प्रदेश में ऐसी तबाही नहीं देखी है. यहां ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आज तक रेडियो रिपोर्टर रवीश पाल सिंह ग्राउंड ज़ीरो से बता रहे हैं कि वहां क्या हालात हैं।  

Advertisement

ओलंपिक में आज का दिन

भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में अब तक पांच पदक जीत चुके हैं. कल का दिन टोक्यो ओलंपिक का भारत के लिए काफी अहम दिन रहा. भारत ने पुरुष हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. वहीं, दूसरा पदक रेसलिंग में रवि दहिया ने जिताया. तो आज ओलंपिक में क्या-क्या होने वाला है ये बता रहे हैं दी लल्लनटॉप में स्पोर्ट जर्नलिस्ट सूरज पांडे

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं प्रतीक वाघमारे 

6 अगस्त 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement