Advertisement

आज का दिन: कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से डरे कई देश, बुजुर्गों को दी जाएगी वैक्सीन की तीसरी डोज?

भारत में मौजूद कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट जिसे पहले B.1.617.2 कहते थे. इसे एक इंडियन स्टडी ने दूसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था. अब ब्रिटेन ने भी कहा है की वहां इस वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर आ सकती है. इससे क़रीब 50 से ज्यादा देश परेशान है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

भारत में मौजूद कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट  जिसे पहले B.1.617.2 कहते थे.  इसे एक इंडियन स्टडी ने दूसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था.  अब ब्रिटेन ने भी कहा है की वहां इस वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर आ सकती है.  इससे क़रीब 50 से ज्यादा देश परेशान है.  इसे लेकर कई एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं. हाल ही में द लैंसेट नाम के बड़े ही चर्चित मेडिकल जर्नल में स्टडी पब्लिश की गई है इसी वैरिएंट को लेकर. स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक का टीका उतना प्रभावी नहीं है. कोरोना के पुराने वेरिएंट बी.1.1.7 (अल्फा) की तुलना में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह टीका कम एंटीबॉडी बना रहा है. स्टडी के मुताबिक इसकी केवल एक डोज देने से एंटीबॉडी कम बनती है. इसलिए तीसरे डोज को भी इंपोर्टेंस देना चाहिए और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज देना ज़रूरी है. तो सवाल ये है की तीसरी डोज की खासकर बुजुर्गों को क्यों जरूरत पड़ती है डेल्टा वैरिएंट से प्रोटेक्शन के खिलाफ?

Advertisement

कोरोना संकट के इस दौर में भी दवाओं, मेडिकल सुविधाओं के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. ख़बर पंजाब से है जहां एक के बाद एक घोटाले सामने आए हैं. हाल ही में पंजाब सरकार पर केंद्र से मिली वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों को ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप लगे तो अब कोरोना की फतेह किट में घोटाले का खुलासा हुआ है. ये घोटाला एक आरटीआई में मांगी गई जानकारी के बाद सामने आया है. इस किट की खरीद को लेकर पंजाब सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. हालांकि अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है और सरकार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दरअसल, आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पंजाब सरकार ने सभी नियमों को तोड़ा है और इस महामारी में कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर दिया है, जबकि वे बुनियादी मानदंडों और नियमों को पूरा नहीं कर रहे थे.  इस घोटाले के बारे में और जानकारी के लिए मैंने बात की आजतक रेडियो के रिपोर्टर मंजीत सहगल से जो पंजाब कवर करते हैं. तो मंजीत आखिर ये कोविड किट घोटाला क्या है, और इसको लेकर पंजाब सरकार पर क्या आरोप लगे हैं?  इस मामले में सरकार और विपक्षी दलों के बीच किस तरह की खींचतान चल रही है?

Advertisement

एमेज़ॉन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस भी अपने भाई मार्क के साथ जल्द ही अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले हैं.  जे़फ बेजोस ने सोशल मीडिया पर अपने अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा करते हुए लिखा है कि, “जब मैं महज 5 साल का था तब से अंतरिक्ष यात्रा के सपने देखा करता था। 20 जुलाई को, मैं अपने भाई के साथ ये यात्रा करूंगा और ये मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सबसे बड़ा रोमांच होगा".
 
वो अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से पहली बार 20 जुलाई  को अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे. उनके साथ उनके भाई मार्क के अलावा एक व्यक्ति और होगा. ये कौन होगा ये 12 जून के बाद पता चलेगा क्योंकि तीसरी सीट के लिए ऑनलाइन नीलामी हो रही है.  बताया जा रहा है कि इस नीलामी की लिए बिडिंग 28 लाख डॉलर है.
तो चलिए सबसे पहले आपको यही बताते है की जिस स्पेसक्राफ्ट ब्लू ओरिजिन से अंतरिक्ष को रवाना हो रहे हैं उसकी खासियत क्या है? अगर कोई आम आदमी अंतरिक्ष पर जाना चाहता है तो क्या करना चाहिए?

इन ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा बिहार के मुंगेर से कोरोना से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट, हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement

8 जून का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement