Advertisement

आज का दिन: क्या गुजरात सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है?

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे क्या गुजरात सरकार मौत के आँकड़े छिपा रही है, बाक़ी वैक्सीन से कितनी अलग फाइज़र, UAE क्यों करा रहा है भारत-पाक की दोस्ती और Whatsapp यूज़ करते हैं तो खतरे में है सुरक्षा.

सूरत में कोरोना से मरने वाले लोगों का अस्थि कलश इकट्ठा करता वॉलंटियर (फोटो-PTI) सूरत में कोरोना से मरने वाले लोगों का अस्थि कलश इकट्ठा करता वॉलंटियर (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

गुजरात सरकार छिपा रही आँकड़े?

अहमदाबाद में आजतक रेडियो रिपोर्टर गोपी घांघर ने अस्पताल का जायज़ा लिया. कोरोना पीड़ितों के परिजनों से बात की. आरोप लग रहे हैं कि गुजरात सरकार मरनेवालों के आँकड़े कम करके बता रही है. इस बारे में भी हमने गोपी से सवाल पूछे. इसके अलावा वो बता रही हैं कि फ़िलहाल अहमदाबाद की स्थिति क्या है.

कितनी अलग है फाइज़र वैक्सीन?

देश में वैक्सीन की कमी पूरी करने के लिए अब ब्रिटेन की फाइज़र वैक्सीन को भी भारत लाने की तैयारी है. ये वैक्सीन कितनी प्रभावशाली है, पहले से भारत में दी जा रही वैक्सीन्स से कितनी अलग है, इसे सुरक्षित रखने के लिए क्या ख़ास इंतज़ाम होते हैं, ये सारी जानकारियाँ आजतक रेडियो की हेल्थ रिपोर्टर मिलन शर्मा दे रही हैं.

UAE की दिलचस्पी सुलह में क्यों?

Advertisement

ये बात बार बार कही जा रही थी कि भारत-पाकिस्तान बैकडोर डिप्लोमेसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उलझे मुद्दे सुलझाने के लिए दोनों देश दुबई में मेल मुलाक़ात कर रहे हैं लेकिन अब इन ख़बरों पर ख़ुद मुहर लगाई है अमेरिका में UAE के राजदूत युसूफ अल ओतैबा ने. आज के पॉडकास्ट में विदेशी मामलों के जानकार हर्ष पंत बता रहे हैं कि भारत-पाक की सुलह क्यों चाहता है UAE और उसका रोल क्या है.

WhatsApp यूज़र्स सावधान!

WhatsApp यूज़र्स के लिए ख़तरे की घंटी बज रही है. ऐसे हैकर्स का पता चला है जिन्हें बस आपका नंबर चाहिए और वो आपके फ़ोन से आपका WhatsApp अकाउंट डिलीट कर देंगे. इसके अलावा वो आपका अकाउंट अपने पास बनाकर उसका दुरुपयोग करने में भी सक्षम हैं. आजतक रेडियो के टेक जर्नलिस्ट मानस तिवारी बता रहे हैं कि हैकर्स कैसे यूज़र्स की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और ख़ुद WhatsApp इस पर क्या कह रहा है.

इसके अलावा आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है वो भी सुनिए और साथ में देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी रोज़ लाते हैं प्रतीक वाघमारे.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement