Advertisement

आज का दिन: क्या शिवराज सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है?

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कि महाराष्ट्र में कोरोना रोकने के लिए नए नियम क्या हैं, क्या शिवराज सरकार कोरोना से मौत के आँकड़े छिपा रही है, गोवा में क्यों टूटा एनडीए और जापान से क्यों नाराज़ हैं उसके पड़ोसी.

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (फोटो-PTI) कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में अब से सख़्ती

कोरोना मामलों में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. 24 घटों में 51 हज़ार केस आए हैं. शहर भर में 919 इमारतें सील हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने संक्रमण रोकने के लिए नए नियमों का एलान कर दिया है, तो वो क्या हैं ये तो जानिए ही साथ में पब्लिक हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट और ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में कार्यरत डॉक्टर अविरल वत्स से समझिए कि मेडिकल सुविधाओं के स्तर पर देश कितना तैयार है?


आँकड़े छिपा रहे हैं शिवराज?

कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज सूबे में कोरोना से हो रही मौत के आँकड़े कम करके बता रहे हैं. इसका कारण ये है कि सरकारी आँकड़ों और श्मशान घाट में होनेवाले अंतिम संस्कार की संख्या में फ़र्क़ है. भोपाल में आजतक रेडियो रिपोर्टर रवीशपाल सिंह ने शहर के श्मशान घाट तक पहुँचकर स्थिति समझी. 

Advertisement

गोवा में दरक गया एनडीए

लंबे वक़्त से जिसकी आशंका लग रही थी वो हो गया. गोवा में एनडीए टूट का शिकार बना है. गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी सरकार से अलग हो गई है. आजतक रेडियो से पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने बात करते हुए अलगाव के कारण गिनाए. इसके अलावा रिपोर्टर सौरभ वक्तानिया अब राज्य के सियासी हालात बता रहे हैं.

जापान से नाराज़ क्यों हैं सब?

जापान में एक फुकुशिमा परमाणु स्टेशन है. सरकार वहाँ से एक मिलियन टन पानी प्रशांत महासागर में छोड़ना चाह रही है. उसके इस फ़ैसले से स्थानीय निवासी तो ख़फ़ा हैं ही लेकिन पड़ोसी देशों में भी नाराज़गी है. कुमार केशव विस्तार में बता रहे हैं कि जापानी सरकार के इस फ़ैसले से पर्यावरणीय नुक़सान क्या होंगे.

इसके अलावा आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है वो भी सुनिए और साथ में देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी रोज़ लाते हैं प्रतीक वाघमारे.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement