Advertisement

कितना जरूरी है कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, सुनें 'आज का दिन'

देश में कोरोना वैक्सीनेशन जल्द शुरू होना है. उसके पहले देश के सभी जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है. इसी के तहत पूरे देश में आज एक ड्राई रन होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

देश में कोरोना वैक्सीनेशन जल्द शुरू होना है. उसके पहले देश के सभी जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है. इसी के तहत पूरे देश में आज एक ड्राई रन होगा. इससे पहले 2 जनवरी को भी  पूरे देश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था जिसमें कुछ खामियां निकली थीं, तो कितना इम्पोर्टेन्ट है आज का ड्राई रन, बता रही हैं हेल्थ से जुड़ी ख़बरों पर नज़र रखने वाली हमारी सहयोगी मिलन शर्मा.

Advertisement

तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़, 26 नवंबर को शुरू हुए प्रदर्शन को आज करीब डेढ़ महीना होने जा रहा है. इस बीच, सरकार और किसानों के बीच 8 दौर की बातचीत हुई. पिछले दो-तीन बैठकों को निर्णायक भी कहा गया. उम्मीद बंधी, लेकिन अंत में कुछ ठोस निकलकर बाहर आया नहीं. और गतिरोध, ज्यों का त्यों अब तक जारी है. कल किसानों ने ट्रैक्टर रैली कर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस माहौल में, आज सरकार और किसान संगठन के बीच 9वें दौर की बातचीत होनी है. हर बातचीत के बाद एक नई तारीख बाहर आती है तो क्या आज की बैठक से उम्मीद की जाए की अब इस सिलसिले पर विराम लगेगा? हमारे सहयोगी कुमार कुणाल बता रहे हैं. 

कोरोना ने अर्थव्यवस्था को कितना तगड़ा झटका दिया है ये तो आपके हमारे सामने है ही. करंट फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 परसेंट की गिरावट थी, दूसरी तिमाही में 7.5 परसेंट थी. रोज़गार और महंगाई के आंकड़े तो हम आपके लिए लेकर आते ही रहते हैं. अब कल सरकार ने फाइनेंसियल ईयर 2020-21 के लिए अपना अनुमान जारी किया है. इसके मुताबिक करंट फाइनेंसियल ईयर में जीडीपी के 7.7 परसेंट नेगेटिव में रहने का अनुमान है. अगर वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो तब आर्थिक वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही थी. तो सरकार ने जीडीपी फोरकास्ट का जो आंकड़ा रखा है, उसके क्या मायने हैं, इसे समझने के लिए हमने बात की आर्थिल मामलों के जानकर और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एडिटर अंशुमान तिवारी से.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लॉन्गिट्यूडनल एजिंग स्टडीज ऑफ इंडिया नाम से एक रिपोर्ट जारी की है और ये कहती क्या है? ये बताती है कि भारत में साल 2050 तक बुजुर्गों की संख्या 31 करोड़ से अधिक हो जाएगी. इसका कारण भी बताया गया है.. इस रिपोर्ट पर हमने बात की हमारे सहयोगी कुमार केशव से. उन्होंने रिपोर्ट पढ़ी है. 

और ये भी सुनिए कि 8 जनवरी की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement