Advertisement

किसानों का प्रदर्शन जारी, बातचीत के रास्ते समाधान ढूंढ रही सरकार, सुनें 'आज का दिन'

अभी भी किसान राजधानी दिल्ली में और उसकी सीमाओं पर डटे हैं. नए कृषि क़ानूनों को लेकर उनमें नाराज़गी है. धीरे धीरे आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को किसानों और सरकार में बातचीत हुई थी, बेनतीजा रही.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी (फोटो-PTI) कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

अभी भी किसान राजधानी दिल्ली में और उसकी सीमाओं पर डटे हैं. नए कृषि क़ानूनों को लेकर उनमें नाराज़गी है. धीरे धीरे आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को किसानों और सरकार में बातचीत हुई थी, बेनतीजा रही लेकिन आज फिर से दोनों पक्ष सिर जोड़कर बैठनेवाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह की मुलाक़ात पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी हो सकती है. उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि किसानों की चिंताओं का समाधान बातचीत से हो जाएगा लेकिन मुलाक़ातों के बावजूद काँटा कहां अटका है ये पूछा हमने हमारे सहयोगी हिमांशु मिश्रा से.

Advertisement

मध्य प्रदेश में छेड़छाड़ के एक मामले में हाई कोर्ट ने एक फ़ैसला सुनाया था. फ़ैसले के ख़िलाफ़ कुछ महिला वकील सुप्रीम कोर्ट पहुँची. याचिका दी गई. कहा गया कि ऐसे अदालती फैसलो से समाज में अच्छा मैसेज नहीं जाता. भविष्य में इस तरह के फैसलों से बचा जा सके इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से सुझाव मांगे. उन्होंने दिए. ज़्यादा जानकारी दे रही हैं हमारी सहयोगी अनीषा माथुर.

लॉकडाउन में इंटरनेट तो लोगों ने जम कर यूज़ किया है. चाहे गूगल पर वैक्सीन की संभावनाएँ सर्च की हों या फिर अपने फ़ेवरेट शो खोजे हों.. इसी बेस पर याहू ने एक सर्वे किया है. बताया है कि कौन से शोज़ सबसे ज़्यादा देखे गए. टॉप 10 में पहला नंबर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का है, दूसरे नंबर पर महाभारत है. सुशांत सिंह राजपूत की मूवी दिल बेचारा भी है. ये सब तो एंटरटेनमेंट की बात है लेकिन याहू की ये लिस्ट कितनी ऑथेंटिक मानी जाए सवाल ये भी है, यानि क्या ये लिस्ट वाक़ई सोसायटी का सही रुझान बता रही है.. आजतक रेडियो के हमारे टेक रिपोर्टर मुंज़िर अहमद इस बारे में अहम जानकारियां दे रहे हैं.

Advertisement

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग का आईपीओ कल जारी हुआ था. शेयरों का प्राइस बैंड बहुत कम रहे. ऐसे में लोगों के लिए कम रकम में निवेश का अच्छा मौका था.  दो घंटे में ही IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. देखा जाए तो शेयर मार्केट के लिहाज़ से 2020 अच्छा साल रहा है. लोगों को अच्छा रिटर्न मिला है. अगर ये मौका चूक गए, तो आगे क्या विकल्प है, बता रहे हैं इंडिया टुडे हिन्दी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधार.


और ये भी सुनिए कि 3 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement