Advertisement

किस ओर जा रहा GST का भविष्य, क्या है सीरो सर्वे, सुनिए 'आज का दिन'

सीरो सर्वे क्या-क्या बताता है, इससे बीमारी के फैलाव को लेकर क्या जानकारी मिलती है? इसका फायदा क्या है.. ये सारे जवाब दे रहे हैं आजतक डॉट इन के लिए विज्ञान और स्वास्थ्य की ख़बरों पर नज़र रखनेवाले रिचीक मिश्रा.

क्या होता है सीरो सर्वे क्या होता है सीरो सर्वे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

कल जीएसटी काउंसिल की बैठक थी. पांच घंटे चलती रही. पहली बार इस मीटिंग में इतना कंफ्यूजन और मतभेद दिखे. राज्य परेशान थे क्योंकि उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. केंद्र भी परेशान है क्योंकि उसके पास देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. अब केंद्र सरकार ने राज्यों के सामने दो ऑप्शंस रखे हैं और उनकी राय सात दिनों में मांगी है. पहला विकल्प तो ये है कि केंद्र कर्ज़ उठाए और राज्यों को मुआवज़ा बांटे और दूसरा ये कि आरबीआई से उधार लिया जाए. अब जो बात नोटिस करने की है वो ये कि जब से GST लागू हुआ है तब से अब तक अमूमन ऐसा होता रहा कि कॉउन्सिल में फैसला आम सहमति से हो गया मगर ये पहली बार हुआ कि मतभेद दिखा. जिस तरह के सुझाव या बातें केंद्र की ओर से बैठक में दिए गए उसके बाद आगे का रास्ता क्या होगा यही असल वाल है? ख़ासकर GST का भविष्य यहाँ से किस ओर जाता दिख रहा है. यही बता रहे हैं आर्थिक मामलों के जानकर और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एडिटर अंशुमान तिवारी.

Advertisement


इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक हुई. तय हुआ था कि मिलजुलकर एक फुल टाइम अध्यक्ष ढूंढा जाएगा लेकिन बैठक खत्म होते होते एजेंडा ही बदल गया. एक ऐसे ख़त की बात होने लगी जिसे सीनियर कांग्रेसियों ने पार्टी में सुधार की ज़रूरत बताते हुए सोनिया गांधी को लिखा था. ये लैटर लीक हो गया और मीडिया में आने के बाद फिर कांग्रेस के भीतर एक्शन रिएक्शन की चेन चल पड़ी. हालांकि स्थिति संभालते हुए कांग्रेस ने कहा कि सब ठीक है लेकिन क्या सचमुच सबकुछ ठीक हो गया है कांग्रेस के भीतर? संगठन में जिस बदलाव की चर्चा CWC की बैठक में हुई थी उसकी झलक कल पहली बार देखने को मिली. राहुल गांधी के करीबियों की छाप साफ तौर पर नज़र आई. उस हंगामेदार चिट्ठी पर जिन नेताओं के हस्ताक्षर थे उनमें से कुछ को अब साइड लाइन किए जाने के संकेत मिले हैं. तो इस बदलाव की खास बातें और इसमें छुपा संदेश विस्तास से डीकोड कर रहे हैं इंडिया टुडे टीवी के डिप्टी एडिटर आनंद पटेल.

Advertisement


कोरोना कितना फैला ये पता लगाने में सीरो सर्वे बड़ी मदद कर रहा है. आपने इतने सारे नए नाम इस साल सुने हैं, उन्हीं में से एक सीरो सर्वे भी है. पहले हमने सीरो सर्वे से ही आए दिल्ली के आंकड़े देखे, फिर पुणे का भी चौकाने वाला डाटा सामने आया. अब हर जगह बड़े बड़े शहरों से सीरो सर्वे के रिज़ल्ट आ रहे हैं.. तो ये सीरो सर्वे क्या-क्या बताता है, इससे बीमारी के फैलाव को लेकर क्या जानकारी मिलती है? इसका फायदा क्या है.. ये सारे जवाब दे रहे हैं आजतक डॉट इन के लिए विज्ञान और स्वास्थ्य की ख़बरों पर नज़र रखनेवाले रिचीक मिश्रा. 

और ये भी जानिए कि 28 अगस्त की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.  

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement