Advertisement

आज का दिन: पंजाब में यूके वेरिएंट कोरोना ने उड़ाई प्रशासन की नींद, जानिए इसके बारे में

कोरोना से पंजाब बड़ा परेशान है. कोरोना के यूके स्ट्रेन ने नींद उड़ा रखी है प्रशासन की. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 401 सैम्पल भेजे गए तो उसमें से 81% सैंपल में यूके का ही स्ट्रेन मिला.

पंजाब में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं पंजाब में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

एक अप्रैल से 45 साल और इससे ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे में आनेवाले हैं तो जल्दी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लीजिए. वहीं पंजाब बड़ा परेशान है. कोरोना के यूके स्ट्रेन ने नींद उड़ा रखी है प्रशासन की. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 401 सैम्पल भेजे गए तो उसमें से 81% सैंपल में यूके का ही स्ट्रेन मिला. मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने युवाओं को भी कोरोना वैक्‍सीन का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है क्योंकि ये वेरिएंट युवाओं को ही सबसे ज़्यादा अपनी चपेट में ले रहा है. तो ये जो यूके का स्ट्रैन है उसके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए हमने बात की डॉक्टर अविरल वत्स से जो यूके की नैशनल हेल्थ सर्विस में काम करते हैं. 

Advertisement

और बंगाल के एक दूर दराज़ इलाक़े में आपको ले चलेंगे. नेता लोग तो आपस में खूब भिड़े पड़े हैं. इस बीच हमारे सहयोगी प्रशांत मुखर्जी झारग्राम की गोपीवल्लभपुर सीट पर पहुंते हैं. सत्ता की आँखों से ये इलाक़ा ज़रा दूर ही रहता है तो लोगों से उन्होंने बात की और इलेक्शन पर रिएक्शंस लिए. माओवादियों का पुराना गढ़ है ये इलाक़ा.. तो प्रशांत समझ रहे हैं कि इस क्षेत्र में किसका दबदबा है.. इसके अलावा असम में लोगों से बात की है हमारे साथी सुमित ने. 

अब बात 10 साल पुराने एक रेप केस की. मामला है मुम्बई के राय गढ़ इलाके का. जहाँ 11वीं और 12वीं क्लास के बायोलॉजी टीचर के ऊपर 3 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था. आरोपी को जेल भी जाना पड़ा. लेकिन इस केस में ऐसे कई loopholes कोर्ट ने नोट डाउन किए जिसकी वजह से आरोपी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि लड़की के साथ रेप तो हुआ है ये बात तो सही है लेकिन इस केस में इसे साबित करने के लिए कोई पुख़्ता सबूत नहीं है इसलिए बस प्रोबेबिलिटी यानि अनुमान के आधार पर किसी को दोषी करार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है की इस मामले में हुआ क्या था? इस केस के डिफरेंट डायमेंशंस क्या रहे?  हमने बात की मुंबई की खबरें कवर करनेवाली आजतक रेडियो रिपोर्टर विद्या से.

Advertisement

भारतीय टीम इंग्लैंड पर क़तई रहम के मूड में नहीं है. पहले टेस्ट जीता, फिर ट्वेंटी ट्वेंटी और अब वनडे सीरीज़ का पहला मैच. पुणे में हुए इस मैच को भारत ने 66 रनों से जीता. पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और बस फिर क्या था. 317 रनों का स्कोर खड़ा किया टीम ने.  महज़ 251 रनों पर इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी आउट हो गए.तो कौन सी गलती इंग्लैंड को भारी पड़ी और मैच भारत की झोली में आ गिरा और कैसे एक बार फिर भारत की बेंच स्ट्रेंथ मज़बूत दिखी.. जानने के लिए हमारे साथी केशव ने बात की खेल पत्रकार मो. इकबाल से.


साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement