Advertisement

रूसी कोरोना वैक्सीन पर सवाल, दोगुने हुए बैंक फ्रॉड, सुनें 'आज का दिन'

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक को लेकर भी भारत और रूस में बातचीत चल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि इस पर दोनों देश संपर्क में हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस रूसी वैक्सीन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोरोना वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

दुनिया कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रही है. भारत भी कर रहा है.  ब्राज़ील और अमेरिका के बाद भारत में कोरोना के मामले सबसे ज़्यादा हैं. इस वक्त सौ से ज़्यादा वैक्सीन अपने शुरूआती स्टेज पर हैं जिनमें बीस से ज़्यादा ऐसी हैं जिनका प्रयोग इंसानों पर हो रहा है. भारत की नज़र सभी पर है.. और तो और अब तो ख़बर आई है कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक को लेकर भी बातचीत चल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि इस पर दोनों देश संपर्क में हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस रूसी वैक्सीन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

मॉस्को में विकसित की गई इस वैक्सीन के ट्रायल का सेफ्टी डेटा अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में भारत इसकी प्रामाणिकता को लेकर कैसे भरोसा करेगा? लोगों में कैसे विश्वास पैदा करेगा कि ये दवाई उन्हें ठीक कर देगी? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब दे रही हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर मिलन शर्मा, साथ ही बता रही हैं कि भारत की देसी वैक्सीन का काम कहां तक पहुंचा?

उधर बैंक फ्रॉड के मामले अब कोई चौंकाने वाली बात नहीं रह गए हैं. ये धांधलियां होती रहती हैं. आरबीआई हर साल ऐसी ही आर्थिक धांधली पर रिपोर्ट जारी करता है जिसमें बताया जाता है कि कितनी रकम धोखाधड़ी से डकार ली गईं. इस साल का हिसाब किताब भी आ गया है.  2018-19 के मुकाबले बैंक फ्रॉड के मामले 2019-20 में दो गुने से ज़्यादा हो गए हैं. लोन फ्रॉड की कुल रकम 1.85 लाख करोड़ रुपए में सरकारी बैंक की हिस्सेदारी 80 फीसदी रही और प्राइवेट बैंकों की 18 फीसदी. इस रिपोर्ट के सारे अहम हिस्सों पर रौशनी डाल रहे हैं बिज़नेस टुडे के सीनियर एडिटर दीपक मंडल.

Advertisement

इस बार के अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी अहम रोल निभानेवाले हैं. एक तरफ तो डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कमला हैरिस को बनाया है तो दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी ने निक्की हेली को प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. वो ट्रंप की स्टार प्रचारक होंगी. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में निक्की ने कहा कि मैं भारतीय प्रवासियों की बेटी हूं और मुझे इस पर गर्व है. तो अब जैसे भारत में अलग अलग वोट बैंक हासिल करने के लिए पार्टियां रणनीति बनाती हैं लगता है वैसी ही कुछ रणनीति अमेरिकी पार्टियां भी बना रही हैं लेकिन क्या वाकई अमेरिका में भारत से जुड़े लोगों की तादाद उतनी है कि वो इन इलेक्शंस को कोई दिशा दे सकते हैं? इस पर बारीकी से जानकारी दे रहे हैं इंडो-यूएस रिलेशंस के जानकार निशांत से.

आपके पास स्मार्टफोन है तो उस फीचर का भी इस्तेमाल करते होंगे जिसमें अपने फिंगरप्रिंट से ऐप्लीकेशंस ओपन की जाती हैं. सेफ्टी के लिहाज से ये फीचर हम सभी को बहुत पसंद है मगर अब यही फीचर आपके डेटा को अनसेफ बना रहा है.  कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं जो फिंगरप्रिंट सेंसर के ज़रिए हमारा डेटा को चुराने में जुटे हैं. ऐसे में इसके क्या ख़तरे हो सकते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है यही समझा रही हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर मनोज्ञा लोइवाल. 

Advertisement

और ये भी जानिए कि 26 अगस्त की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.  

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement