Advertisement

चीन की आर्थिक कमर तोड़ने को केजरीवाल ने बताया मास्टर प्लान, बोले- गारंटी देता हूं...

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पता नहीं क्या हो गया कि चाइना को सजा देने की बजाय, आंख में आंख डालकर जवाब देने की बजाय इनाम दिया जा रहा है. भारत ने चाइना से 65 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चाइना से आयात के मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा है. उन्होंने देश के लोगों से चाइना के माल को बlयकॉट करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि ये मुद्दा देश के हर आदमी को पीड़ा दे रहा है. पिछले कुछ सालों से चाइना हमें आंखें दिखा रहा है. चाइना हम पर जब तब छोटे हमले कर लेता है. उन्होंने चाइना की आर्थिक कमर तोड़ने का मास्टर प्लान भी बताया.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल का कहना था कि देश के जवान बॉर्डर पर चाइना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. कई जवानों ने अपनी जान तक दे दी. फिर सुनने में आता है कि चाइना कुछ किलोमीटर तक अंदर घुस गया. भारत सरकार कहती है कि सब कुछ ठीक है. मीडिया में आता है कि सरकार ठीक नहीं बोल रही है. एक तरफ सेना चाइना से डटकर मुकाबला कर रही है, चाइना हमें आंखें दिखा रहा है. कई सैनिकों की जान चली गई.

'आंख में आंख डालने की बजाय इनाम दिया जा रहा'

केजरीवाल ने आगे कहा- हमारी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पता नहीं क्या हो गया कि चाइना को सजा देने की बजाय, आंख में आंख डालकर जवाब देने की बजाय इनाम दिया जा रहा है. भारत ने चाइना से 65 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा. केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है कि वह चाइना को इनाम दिए जा रहे हैं. चाइना से चप्पल, खिलौने और कपड़े इंपोर्ट किए जा रहे हैं, ये सामान तो भारत भी बना सकता है. 

Advertisement

'इंडिया वालों को भगाते हो...'

केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के सारे लोगों को इंडिया में इन्वेस्ट करने के लिए कहो. जमीन और फैसिलिटी दो. गारंटी देता हूं कि चाइना को इंपोर्ट करने के बजाय एक्सपोर्ट करना शुरू कर देंगे. इंडिया वालों को तो भगा रहे हो और चाइना वालों को गले लगाते हो, उनको झूला झूलाते हो, शर्म कर लो.

'90% से ज्यादा भारत में बन सकता है'

केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अपील करता हूं कि इस तरह से खुद को गिरवी मत रखो. चाइना के सामने सर मत झुकाओ. जिस दिन बायकॉट करना शुरू कर दिया है. चाइना को उसकी औकात पता चल जाएगी. चाइना से आने वाला 90% से भी ज्यादा का माल भारत में बन सकता है. उन्होंने भारत की हालत इतनी पतली कर दी कि बड़े-बड़े उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं.

पिछले 5 से 7 साल में 12.30 लाख लोग भारत छोड़कर चले गए. किसी को काम ही नहीं करने देते हैं. बड़े-बड़े व्यापारी देश छोड़कर जा रहे हैं. फर्जी केस करके सभी को दुखी कर दिया है. चोर उचक्के को अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे और जो ईमानदारी से काम करना चाहता है, उसके पीछे पड़ जाएंगे.

'हमें नहीं चाहिए चाइना का सस्ता माल'

Advertisement

दिल्ली के सीएम ने कहा- इनको हमारे सैनिकों की जान की भी परवाह नहीं है. कहते हैं कि चाइना से माल सस्ता आता है. हमको सस्ता माल नहीं चाहिए. हम भारत का माल खरीद लेंगे, चाहे कितने में भी बने. केजरीवाल ने मेक इन इंडिया पर जोर दिया और भारत के लोगों को कट्टर देशभक्त भी बताया. कहा- हमारे भारत के लोग कट्टर देशभक्त हैं. अपने सैनिकों की जान की कीमत है. हमें चाइना का सस्ता माल नहीं चाहिए. हमारे देश में डबल कीमत पर भी अगर माल बनेगा तो हम डबल कीमत पर भी खरीद लेंगे. लेकिन चाइना से माल खरीदना बंद करो. देश के लोगों से अपील करता हूं कि चाइना के माल का बायकॉट करें.

AAP ने राष्ट्रीय परिषद में पास किया प्रस्ताव

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. इसमें केजरीवाल ने संबोधन में जो प्रस्ताव रखा, उसे पारित किया गया. इसमें चीन जो लगातार अतिक्रमण कर रहा है उस पर इधर उधर की बात के बजाय, कदम उठाए जाएं, चीनी वस्तुओं के आयात पर तत्काल रोक लगाई जाए.
- दूसरा प्रस्ताव- ऐसे समय में जबकि महंगाई तेजी से बढ़ रही है, केंद्र सरकार त्वरित कदम उठाए. महंगाई पर रोक लगाने की. 
- तीसरा प्रस्ताव- बेरोजगारी आज हर घर की समस्या है. राष्ट्रीय रोजगार नीति बने, सभी वेकेंसी भरी जाए, बिना पेपर लीक के परीक्षा हो.
- चौथा प्रस्ताव- आगामी दिनों में AAP राज्यों के चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement