Advertisement

'आप' को मुफ्त का खाने की आदत लगी है, खट्टर और केजरीवाल के बीच छिड़ी 'ट्विटर वार', दिल्ली के सीएम ने कही ये बात

हरियाणा के सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर पलटवार करते हुए AAP नेता केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. इसके बाद फिर मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया. 

खट्टर और केजरीवाल के बीच छिड़ी 'ट्विटर वार' खट्टर और केजरीवाल के बीच छिड़ी 'ट्विटर वार'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इन दिनों ट्विटर (अब X) वार चल रही है. मुद्दा है 'फ्री बीज'. दरअसल हरियाणा के सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर पलटवार करते हुए AAP नेता केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. इसके बाद फिर मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया. 

Advertisement

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा था. दरअसल शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने था कि 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की जगह हमारी सरकारी की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.' 

केजरीवाल ने किया पलटवार

इस बयान को केजरीवाल ने अपने ऊपर तंज की तरह लिया और रिट्वीट करते हुए लिखा कि खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं. और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

Advertisement

हरियाणा CM खट्टर ने दिया ये जवाब

इसके बाद रविवार शाम मनोहर लाल खट्टर ने फिर उसी पोस्ट पर जवाब देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. यहां उन्होंने AAP के अन्य मंत्रियों को भी निशाने पर लिया. हरियाणा के सीएम खट्टर ने लिखा, 'आप' को मुफ्त का खाने की आदत लगी है. उन्होंने लिखा कि मुफ्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात 'आप' के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.

भिवानी की रैली में फ्री बिजली का वादा कर आए केजरीवाल

इतना ही नहीं रविवार को अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के भिवानी में भी आप कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में मुफ्त बिजली का वादा कर दिया. अपने बयान में केजरीवाल ने कहा कि खट्टर साहब की और उनके मंत्रियों की बिजली मुफ्त है तो हरियाणा के लोगों की बिजली भी मुफ्त होनी चाहिए. पंजाब में खेती के लिए किसानों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ता है, हरियाणा के किसानों को बिजली के बिल देने पड़ते हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे और मुफ्त बिजली दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement