Advertisement

'जेल का जवाब वोट से', केजरीवाल की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी AAP, लॉन्च किया कैंपेन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक है और अब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को ही अपना सबसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. 

आप नेता संजय सिंह, गोपाल राय, संदीप पाठक और पंकज गुप्ता आप नेता संजय सिंह, गोपाल राय, संदीप पाठक और पंकज गुप्ता
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को अपना कैंपेन लॉन्च कर दिया. पार्टी ने इस कैंपेन में अरविंद केजरीवाल को ही मुद्दा बनाया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पहले ही सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का अपना पूरा कैंपेन अरविंद केजरीवाल पर ही केंद्रित रखा है. इस कैंपेन का नारा है- 'जेल का जवाब वोट से'.

Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक ने सोमवार को कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें नारे के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगाई गई है और उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया है. मंगलवार से आम आदमी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की चारों लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे और इसी कैंपेन स्लोगन और तस्वीर के साथ वोट मांगेंगे.

'जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा'

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक है और अब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को ही अपना सबसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. 

आम आदमी पार्टी सांसद संदीप पाठक ने कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा, 'आज केजरीवाल जेल में हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है. अब यह जिम्मेदारी हमारे ऊपर है और दिल्ली की 2 करोड़ जनता के ऊपर है, हर परिवार के ऊपर है. दुनिया देख रही है कि केजरीवाल ने दिल्ली के हर परिवार के लिए इतना कुछ किया और अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. अपने दुख और दर्द को अपनी छाती में रखें और जिस दिन चुनाव होगा उस दिन जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा.'

Advertisement

'इस बार का चुनाव आंदोलन बनेगा'

पार्टी के दिल्ली संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इस मौके पर कहा, 'दिल्ली का चुनावी अभियान केजरीवाल से मोहब्बत करने वालों पर जिम्मेदारी है. केजरीवाल ने दिल्ली के मान-सम्मान को झुकन नहीं दिया. आज तानाशाह सरकार ने केजरीवाल को उठाकर तिहाड़ जेल भेजा है. अब हम दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है कि उनके मान-सम्मान और उनके काम को पीछे नहीं हटने देंगे. दिल्ली का चुनाव इस बार चुनाव नहीं बल्कि आंदोलन बनेगा.'

क्या AAP के नारे के साथ आएगी कांग्रेस?

गोपाल राय ने कहा कि जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उनके साथ मिलकर 25 मई को इस आंदोलन की पूर्णाहुति होगी और 25 मई को इस आंदोलन का समापन भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त करके होगा. 

लेकिन क्या आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन और नारे के साथ गठबंधन में साथी कांग्रेस भी इस राह पर चलेगी? आज तक ने गोपाल राय से जब यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुद्दे पर सभी घटक दल, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, साथ हैं लेकिन चुनाव में उनका नारा कुछ भी हो सकता है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और सभी सीटों पर वह इंडिया ब्लॉक के लिए समर्थन मांग रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस का प्राइमेरी या सेकेंडरी नारा कुछ भी हो सकता है. लेकिन आम आदमी पार्टी घर-घर इसी मुद्दे के साथ जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement