Advertisement

AAP vs BJP: कॉरपोरेट की कर्जमाफी 'हेयरकट' नहीं, बल्कि 'गर्दन कट', AAP नेता संजय सिंह ने बताए 43 कंपनियों के नाम

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सियासी जंग अब एक नए मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. AAP कल यूपी के हर जिला मुख्यालय में मार्च निकालक जहां बीजेपी को अलग-अलग मुददों पर घेरेगी. वहीं पार्टी नेता संजय सिंह ने उन कारोबारियों और कंपनियों के नाम जारी किए हैं जिनका करोड़ों रुपये का कर्ज सरकार ने माफ कर दिया है.

आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो) आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

दिल्ली की सत्ता में प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सियासी जंग अब सिर्फ मुंह जबानी नहीं रह गई है, बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) इसे जमीन पर ले जाने की तैयारी भी कर रही है. बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में मार्च निकालने जा रही है. पार्टी ने ऐलान किया है कि रविवार को उसके कार्यकर्ता सूबे में जगह-जगह तिरंगा लेकर मार्च करेंगे. पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी, साथ ही 43 ऐसी कंपनियों और उद्यमियों की लिस्ट भी जारी की है जिनका करोड़ों रुपये का कर्ज केन्द्र सरकार ने माफ कर दिया है.

Advertisement

संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरने के लिए मार्च निकालेंगे. बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और तिरंगा लेकर ये मार्च निकालेंगे. इसकी जानकारी देने से पहले राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने उन 43 कंपनियों की सूची जारी की, जिनका कर्ज माफ करने का आरोप उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपया कर्ज माफ कर रही है और इसका बोझ आम जनता के ऊपर डाला जा रहा है.

आम आदमी से वसूला जा रहा उद्योगों का घाटा

संजय सिंह ने आरोप लगाया जो घाटा पूंजीपतियों की वजह से होता है उसे आम आदमी पर टैक्स लगाकर पूरा किया जा रहा है. आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, दवाओं आदि पर टैक्स लगाया जा रहा है जबकि कॉरपोरेट घरानों पर लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22% कर दिया गया है. गरीब आदमी पर टैक्स हर रोज बढ़ रहा है. उन्होंने कर्ज माफी वाली कंपनियों की सूची जारी करते हुए कहा कि आधुनिक मैटेलिक्स लिमिटेड का 5,371 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन इस कंपनी ने सिर्फ 410 करोड़ रुपए जमा किए और 4,961 करोड़ कर्ज माफ कर दिया गया.

Advertisement

कर्जमाफी Haircut नहीं, बल्कि 'गर्दन कट'

संजय सिंह ने कहा कि इस सूची में उन 43 कंपनियों के नाम है जिन्होंने कुल 5,44,434 करोड़ का कर्ज लिया था. इस कर्ज के एवेज में सिर्फ 1,90,779 करोड़ ही अदा किए गए, जबकि बाकी 3,53,655 करोड़ रुपये की रकम माफ कर दी गई. आधुनिक मैटेलिक्स के अलावा इस लिस्ट में आलोक इंडस्ट्रीज, भूषण एनर्जी, भूषण पावर एंड स्टील, भूषण सीमेंट लिमिटेड, एस्सार पावर एमपी लिमिटेड, एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड, जेट एयरवेज लिमिटेड, रीको इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड के नाम शामिल हैं. आप नेता संजय सिंह ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा कि कॉरपोरेट भाषा में कर्ज माफी को 'हेयरकट' कहते हैं लेकिन असल में यह आम आदमी की 'गर्दन कट' है।

दिल्ली स्कूल विवाद पर भी बोले संजय

संजय सिंह ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर छिड़े विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की दुनिया में प्रशंसा हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने की इच्छा जताती हैं. इसलिए केजरीवाल के स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हरियाणा, असम, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जो पार्टी सरकारी स्कूल बंद कर रही है, वहीं अब केजरीवाल के स्कूलों को बदनाम कर रही है.

Advertisement

बीजेपी के पास दाग मिटाने वाली वॉशिंग मशीन

उन्होंने कहा कि दिल्ली का ऑपरेशन लोटस, ऑपरेशन बोगस हो गया. इनकी पार्टी का काम भारतीय खोखा पार्टी वाला हो गया है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि कोई कितना भी बड़ा भ्रष्ट हो बीजेपी के पास न जाने कौन सी वॉशिंग मशीन है कि वहां जाकर सब पाक साफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 5 से 10 किलोमीटर तक का पैदल मार्च निकालेगी. यूपी प्रभारी संजय सिंह अंबेडकरनगर में पैदल मार्च में शिरकत करेंगे तो वहीं लखनऊ में पार्टी के अन्य पदाधिकारी पैदल मार्च निकालेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement