Advertisement

किसानों पर लाठीचार्ज से भड़की AAP, जनरल डायर से की खट्टर की तुलना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागना, हवाई फायरिंग करना और लाठी चार्ज के चौंकाने वाले वीडियो देख कर मुझे 13 अप्रैल 1919 की याद आ गई जब जालियांवाला बाग में जनरल डायर ने निर्दोष लोगों के झुंड पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो-पीटीआई) हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो-पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • जनरल डायर से की सीएम खट्टर की तुलना
  • किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर भड़की AAP
  • आंदोलन को प्रतिष्ठा की लड़ाई न बनाए सरकार

हरियाणा में किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने और हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जोरदार हमला किया है और उनकी तुलना जनरल डायर से की है. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागना, हवाई फायरिंग करना और लाठी चार्ज के चौंकाने वाले वीडियो देख कर मुझे 13 अप्रैल 1919 की याद आ गई जब जालियांवाला बाग में जनरल डायर ने निर्दोष लोगों के झुंड पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था. 

Advertisement

खट्टर की जनरल डायर से तुलना

आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर देश के किसानों पर गोलियां चलवा रहे हैं, लाठिया बरसा रहे हैं, आंसू गैस के गोले दागने का आदेश दे रहे हैं. उनकी तुलना सिर्फ अंग्रेजों के जनरल डायर से ही की जा सकती है. आप नेता ने कहा कि क्या देश का किसान चीन-पाकिस्तान की फौज है जो उन पर इस तरह हमला किया जा रहा है?

बता दें कि रविवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा में प्रवेश कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी थी. राजस्थान के अलवर के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करना चाह रहे थे जबकि पुलिस इन्हें रोकने के लिए तैयार की थी. 

हरियाणा पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

Advertisement

इस दौरान हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि हालात को काबू करने के लिये पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान कुछ किसान जख्मी भी हो गए.  

देखें: आजतक LIVE TV

किसानों पर लाठीचार्ज की तुलना भारत पाकिस्तान युद्ध से करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि कुछ राज्यों में बीजेपी की सरकारें किसानों से दुश्मन जैसा बर्ताव कर रही हैं. किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग के वीडियो देखकर ऐसा लगेगा जैसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध चल रहा हो. 

आंदोलन को प्रतिष्ठा की लड़ाई न बनाए सरकार

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को प्रतिष्ठा की लड़ाई न बनाए. उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा वीर किसानों की शहादत हुई है, उन्होंने अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मैं मोदी सरकार से अपील करता हूं कि सरकार इसे अपने अहम की लड़ाई ना बनाए.

राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे किसानों को लिखित में आश्वासन मिलना चाहिए कि तीनों काले कानून वापस लिए जा रहे हैं. 1 डिग्री तापमान में संघर्ष कर रहे देश के किसानों की जीत होनी चाहिए. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement