Advertisement

बुलडोजर जस्टिस, गौरक्षा के शक में हत्या... BJP पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, बोले- डबल इंजन फेल

बुलडोजर जस्टिस पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, "देश की जनता सरकार चुन रही है. बाबा साहब ने अपराधियों को सजा देने के लिए कानून लिखा, अदालतें बनीं लेकिन देश में बुलडोजर तंत्र चल रहा है."

AAP सांसद संजय सिंह AAP सांसद संजय सिंह
अमित भारद्वाज/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. इस दौरान उन्होंने बुल्डोजर जस्टिस और हरियाणा में गोहत्या के नाम पर हुए मर्डर पर भी बात की. संजय सिंह ने कहा, "हरियाणा में गौरक्षा के नाम पर आतंक फैलाया जा रहा है, किसने इन लोगों को हिन्दुओं की ठेकेदारी दी? बीजेपी और हरियाणा सरकार ऐसी हत्याओं को संरक्षण दे रही है. 12वीं के छात्र का 30 किलोमीटर तक पीछा किया गया. गौरक्षक कहने वाले लोग हरियाणा सरकार के संरक्षण में काम कर रहें हैं.?"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की राजनीति हिंदू-मुस्लिम पर आधारित है. बीजेपी और हरियाणा सरकार आर्यन मिश्रा की हत्या में शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा कि इसके लिए दोषी बीजेपी और हरियाणा की नायाब सिंह सैनी की सरकार है. बीजेपी का डबल इंजल फेल हो गया है, इसे अब जल्द ही हरियाणा के लोग हटायेंगे. गौरक्षा के नाम पर आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी गई, जो एक ब्राह्मण था. इनके सिर पर खून सवार है, कल यह अपने घर में भी हत्या करेंगे.

'बुलडोजर बहुत बेवफा है...'

बुलडोजर तंत्र पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, "देश की जनता सरकार चुन रही है. बाबा साहब ने अपराधियों को सजा देने के लिए कानून लिखा, अदालतें बनीं लेकिन देश में बुलडोजर तंत्र चल रहा है. बुलडोजर तंत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद ही सख्त टिप्पणी की है, मैं देशवासियों को कहना चाहूंगा कि बुलडोजर किसी का सगा नहीं है.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर बहुत बेवफा है, यह मुसलमानों, त्यागियों और यहां तक ​​कि भारत माता के मंदिर पर चल रहा है. बीजेपी वाले झुग्गियों और मुसलमानों के घरों को ढहाए जाने से खुश होते हैं, लेकिन याद रखें कि बुलडोजर आपके खिलाफ भी काम करता है.

उन्होंने आगे कहा कि इसी बुलडोजर तंत्र ने काशी और अयोध्या में सैंकड़ों मंदिर तोड़ दिए, यहां सैकड़ों लोगों के घर गिरा दिए गए.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन पर AAP नेता संजय सिंह का बड़ा बयान

'मुझे केजरीवाल से नहीं मिलने दिया गया...'

संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा, "मुझे अरविंद केजरीवाल से जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुलाकात वाली लिस्ट में नाम होने के बावजूद मुझे अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया गया. अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे गहरी साजिश है, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement