
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान अपराध से लेकर कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं तक, सरकार को घेरा. उन्होंने 2019 के मुकाबले 2024 में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में 94 फीसदी वृद्धि का दावा करते हुए कहा कि आपके लोग देशभर में भड़काऊ, नफरती भाषण दे रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि जब पूरी दुनिया अंतरिक्ष में पहुंच रही है, अपनी तकनीक का विस्तार कर रही है, आप कब्र खोदने में लगे हुए हैं. मस्जिद के अंदर मंदिर खोदने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आप मुगलों का इतिहास पढ़ाना चाहते हैं, पढ़ाइए. लेकिन गृह मंत्री जी यहां बैठे हुए हैं, पूछना चाहता हूं कि एएसआई संरक्षित संस्थान और संपत्तियां आपकी हैं, आपकी सुरक्षा में हैं वो चाहे ताजमहल हो, चाहे लाल किला हो. आप ही के लोग कहते हैं इसको हम तोड़ डालेंगे, खोद डालेंगे, उजाड़ डालेंगे. संजय सिंह ने कहा कि तो चलो ताजमहल तोड़ते हैं, चलो लाल किला तोड़ते हैं, चलो अंग्रेजों ने जो दिल्ली का रेलवे स्टेशन बनाया, उसको हम तोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि चलो पूरे देश में खोदते हैं. सारी सड़कें तोड़ते हैं. सारे पुल तोड़ते हैं. पूरे देश में तोड़फोड़ करते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आप देशभर में अगर इतिहास पढ़ाना चाहते हैं तो पढ़ाइए महार का इतिहास. पढ़ाइए कि किस मुसलमान ने कहा था कि दलितों को सामने हांडी बांधकर चलना पड़ेगा, हमारे साथ बैठ के दलित खाना नहीं खा सकता, मंदिर नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पढ़ाइए कि किस मुसलमान ने कहा था कि जानवर तालाब में पानी पी सकता है लेकिन दलित नहीं. संजय सिंह ने कहा कि आप लोग बार-बार बांग्लादेश-बांग्लादेश का राग अलापते हैं. देश में 11 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, गृह मंत्री अमित शाह हैं, बॉर्डर लगता है बंगाल और असम से, कोई घुसपैठिया बॉर्डर पार करके दिल्ली कैसे आ जाता है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में उठा दो जजों का मुद्दा, विपक्ष की डिमांड पर बोले सभापति- जरूरी कदम...
इससे पहले, अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री जी जब चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बनाओ, हम आपकी सुरक्षा करेंगे. इसलिए इनकी जवाबदेही दोगुनी हो जाती है. उन्होंने कहा कि अपराध रोकना राज्य की जिम्मेदारी है लेकिन केंद्र के साथ उस राज्य में भी बीजेपी की सरकार है तो आपकी दोगुनी जिम्मेदारी होती है. संजय सिंह ने गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से जुड़े अपराध के आंकड़े गिनाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
यह भी पढ़ें: 'गंगा नदी की जल गुणवत्ता में निरंतर हो रहा सुधार...', लोकसभा में बोले जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल
उन्होंने कहा कि दिल्ली अपराध का गढ़ बन गया है जहां प्रधानमंत्री रहते हैं, राष्ट्रपति रहते हैं, गृह मंत्री रहते हैं. यहां की पुलिस सीधे गृह मंत्री के अधीन आती है. संजय सिंह ने तंज करते हुए कहा कि आज देश की राजधानी दिल्ली आपसे संभलती नहीं जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सभी रहते हैं. उन्होंने महिला से लेकर बाल अपराध और एससी-एसटी के खिलाफ आपराधिक घटनाओं से जुड़े आंकड़े गिनाए और सरकार को घेरते हुए कहा कि ये आंकड़े चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि डबल इंजन फेल हो गया है.