Advertisement

LG ने कोचिंग सेंटर मालिकों के साथ की गुपचुप मीटिंग, AAP सांसद संजय सिंह का दावा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने LG द्वारा कोचिंग सेंटर मालिकों और अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब सदन में राजेंद्र नगर हादसे की चर्चा हुई तो विपक्षी दलों ने कोचिंग सेंटर पर लगाम लगाने की बात कही है.

AAP सांसद संजय सिंह (फोटो-X/@AAP) AAP सांसद संजय सिंह (फोटो-X/@AAP)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

पिछले दिनों दिल्ली (Delhi) के राजेंद्रनगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद कॉम्पटीशन की तैयारी करवाने वाले संस्थानों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोचिंग संस्थानों का यह मामला मौजूदा वक्त में सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली के एलजी पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि एलजी और बीजेपी, कोंचिंग सेंटर के मालिकों को क्यों बचाना चाहते हैं. जब सदन में राजेंद्र नगर हादसे की चर्चा हुई तो विपक्षी दलों ने कोचिंग सेंटर पर लगाम लगाने की बात कही है.

Advertisement

'बंद कमरे में हुई मीटिंग...'

सांसद संजय सिंह ने कहा, "INDIA ब्लॉक के दलों से और केंद्र सरकार से कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के मुद्दों पर बातचीत करेंगे. दिल्ली सरकार ने आज कोचिंग इंस्टीट्यूट को रेगुलेट करने की मुहिम की शुरुआत की है. दिल्ली के LG ने कल एक मीटिंग बुलाई थी. बीजेपी के कहने पर LG साजिश कर रहे हैं. LG के घर पर अधिकारियों और कोचिंग सेंटर के मालिकों के साथ बंद कमरे में मीटिंग हुई है." 

यह भी पढ़ें: 'अधिकारी सुनते नहीं, हमारे हाथ-पैर बांधकर...', कोचिंग में मौतों पर राज्यसभा में बोले AAP सांसद संजय सिंह

उन्होंने आगे सवाल उठाया कि जिन कोचिंग सेंटर के मालिकों से सख्सी से निपटना है, उनसे LG बंद कमरे में मीटिंग क्यों कर रहे हैं? इस मीटिंग के बारे में पता न चले, इसलिए दिल्ली सरकार के मंत्री को मीटिंग में नहीं बुलाया गया. LG और बीजेपी, कोचिंग सेंटर के मालिकों को क्यों बचाना चाहते हैं?

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार और MCD जिम्मेदार कोचिंग सेंटर के मालिकों और अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement