
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात में तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इसके लिए प्लान बना लिया है. जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान गुजरात जाएंगे. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि आदिवासी इलाकों में पार्टी को मजबूत किया जाए.
इस दौरान पार्टी अपने विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी. चैतर वसावा की विधानसभा में उनके परिवार से मिलकर दोनों नेता अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. बताते चलें कि चैतर वसावा गुजरात की भरुच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
जेल में बंद हैं AAP विधायक
10 दिन पहले चैतर वसावा ने शक्ति प्रदर्शन करके सरेंडर किया था. उनके खिलाफ वनकर्मियों को पीटने और हवा में फायरिंग का मामला दर्ज है. फिलहाल AAP विधायक चैतर वसावा जेल मे बंध हैं.
गुजरात में AAP को झटका
कुछ दिनों पहले ही गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 13 दिसंबर को पार्टी के विधायक भूपत भायानी ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दिया था. भूपत भायानी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है और अपने मत क्षेत्र की जनता से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है.
बता दें कि अभी विधानसभा चुनाव को सिर्फ एक ही साल हुआ है, तब विधायक के पार्टी छोड़ने से आप की लोकसभा चुनाव की तैयारी को भी बड़ा झटका लगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. भूपत भायानी का कहना है कि वह पहले बीजेपी में ही थे और राष्ट्रवाद के विचारधारा से जुड़े थे, आज भी वह राष्ट्रवाद की विचारधारा की वजह से ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं.