Advertisement

अब्दुल्ला आजम खान की जमानत रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की पत्नी डाक्टर तंजीन फातिमा एवं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था.

आजम खान और अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो) आजम खान और अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)
संजय शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • अब्दुल्ला आजम की जमानत रद्द करने पर सुनवाई टली
  • सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम खान की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल यूपी सरकार की ओर से पेश नहीं हो सके. दरअसल सॉलिसिटर जनरल किसान के आंदोलन में सरकार की पैरवी करने में व्यस्त थे. साथ ही इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक टाल दी. 

Advertisement

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की पत्नी डाक्टर तंजीन फातिमा एवं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था.

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 

बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान पर दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी है और इस इस मामले में अब्दुल्ला आजम खान पर और उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. 

अब्दुल्ला आजम पर 2017 के चुनाव में फर्जी प्रमाण पत्र देने का आरोप लगा था. अब्दुल्ला के निर्वाचन को चुनौती देते हुए बहुजन समाज पार्टीके नेता काजिम अली ने कहा था कि वर्ष 2017 में चुनाव के वक्त आजम खान के बेटे 25 वर्ष के नहीं थे. चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने फर्जी डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे और झूठा हलफनामा दाखिल किया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement