Advertisement

'गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे अभिजीत गांगुली', BJP में शामिल हुए HC के पूर्व जज पर TMC नेता का हमला

TMC की युवा नेत्री शायोनी घोष ने भाजपा में शामिल हुए कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गांगुली पर निशाना साधा है. घोष ने कहा है कि जस्टिस अभिजीत गांगुली गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे. अभिजीत गांगुली का नाम लिए बगैर टीएमसी युवा नेत्री शायोनी घोष ने जस्टिस पर हमला बोला है.

BJP में शामिल हुए HC के पूर्व जज BJP में शामिल हुए HC के पूर्व जज
अनुपम मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

TMC की युवा नेत्री शायोनी घोष ने भाजपा में शामिल हुए कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गांगुली पर निशाना साधा है. घोष ने कहा है कि जस्टिस अभिजीत गांगुली गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे. अभिजीत गांगुली का नाम लिए बगैर टीएमसी युवा नेत्री शायोनी घोष ने जस्टिस पर हमला बोला है. शायोनी घोष ने जस्टिस गांगुली को जमानत ज़ब्त कर चुनावी मैदान से वापस भेजने की चुनौती दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल में BJP को झटका, विधायक Mukut Mani Adhikari ने थामा TMC का दामन

गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बाँकुड़ा में एक जनसभा में शायोनी घोष ने जस्टिस गांगुली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शायोनी ने कहा कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति, जज की कुर्सी पर बैठकर बहुत बड़ी बड़ी बातें करता था. अब समझ में आ रहा है, जितने भी फ़ैसले उन्होंने उस कुर्सी पर बैठ कर दिये वह सब देने से पहले गोमूत्र से कुल्ला कर के उन्होंने सब फ़ैसले दिए थे. कुल्ला कर कर के एक के बाद एक फ़ैसले देते थे. और उसी वजह से आज न्याय चुपचाप रो रहा है. धिक्कार है. 

घोष ने कहा कि अब तक आपने लोगों को फ़ैसला सुनाया. अब लोग आपको फ़ैसला सुनायेंगे. उतरिए मैदान में. आइये खेलिये. तृणमूल कांग्रेस नहीं डरती, क्योंकि टीएमसी 365 दिन मैदान में रहती है. आइये खेला होगा. इसी मैदान में खेला होगा. बंगाल के लोग आपकी ज़मानत ज़ब्त करके लोटा कंबल देकर आपको वापस भेजेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि जस्टिस अभिजीत गांगुली ने आधिकारिक तौर पर कोलकाता में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की. सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें तमलुक से चुनाव लड़ाया जा सकता है. अभिजीत गांगुली के राजनीति में उतरने के लिए जज पद से इस्तीफा दिए जाने के इस फैसले पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

कौन हैं अभिजीत गांगुली
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (गांगुली) जज बनने से पहले उन्होंने 24 वर्षों तक वकालत की. वह 2 मई 2018 को कलकत्ता हाई कोर्ट के एडिशनल जज बने, फिर 2020 में उन्हें प्रमोट होकर स्थायी जज बने. अब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है. 

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्यायने कहा कि उन्होंने अब राजनीति में उतरने का फैसला किया है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें मैदान में आकर लड़ने की चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से खुश नहीं हैं और राज्य के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं.

कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने 5 मार्च 2024 को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं' जस्टिस अभिजीत इसी साल अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement