Advertisement

'आप योद्धा हैं...', विनेश से मिलकर बोले अभिनव बिंद्रा, शेयर की इमोशनल पोस्ट

अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डियर विनेश, कहा जाता है कि खेल इंसानों की इच्छाशक्ति का एक उत्सव है. मैं जानता हूं, यह बात मेरे करियर में कई बार सच हुई है, लेकिन आज से ज्यादा इसकी प्रतिध्वनि कभी नहीं हुई. जब मैं अपने चारों ओर देखता हूं, मुझे एक देश और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं.'

फोटो: सोशल मीडिया/X फोटो: सोशल मीडिया/X
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

रेसलर विनेश फोगाट ने आज यानी 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ-साथ पूरे देश की उम्मीदों को झटका तब लगा जब फाइनल में पहुंचने के बाद 50 किग्रा कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. जिसके चलते विनेश को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित कर दिया गया. बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने विनेश फोगाट के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.    

Advertisement

'आप एक योद्धा हैं'

अभिनव बिंद्रा ने लिखा, 'डियर विनेश, कहा जाता है कि खेल इंसानों की इच्छाशक्ति का एक उत्सव है. मैं जानता हूं, यह बात मेरे करियर में कई बार सच हुई है, लेकिन आज से ज्यादा इसकी प्रतिध्वनि कभी नहीं हुई. जब मैं अपने चारों ओर देखता हूं, मुझे एक देश और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं.' 

उन्होंने कहा, 'आप एक योद्धा हैं- मैट के अंदर भी और बाहर भी. आपके जरिये हम सीख रहे हैं कि लड़ाई में कभी हार न मानने का मतलब क्या होता है. आप एक योद्धा की सच्ची भावना का प्रतीक हैं. सभी जीतें एक जैसी नहीं दिखतीं.'

अभिनव ने आगे लिखा, 'कुछ जीतें कैबिनेट में चमचमाती ट्रॉफी की तरह होती हैं लेकिन वो कहानियां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं जो हम अपने बच्चों को सुनाते हैं. इस देश का हर बच्चा जानेगा कि आप चैंपियन हैं. हर बच्चा बड़ा होकर आपकी तरह मजबूती से जिंदगी जीना चाहेगा. मैं इसके लिए आपका धन्यवाद देता हूं.'

Advertisement

विनेश ने शेयर की रिटायरमेंट पोस्ट

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024.' उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि 'आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.'

सिर्फ 100 ग्राम वजन था ज्यादा
 
पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तब झटका लगा जब विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित कर दिया गया. 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया है. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं.

रियो ओलंप‍िक में किया था विनेश ने डेब्यू 

वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं. प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पेर‍िस ओलंप‍िक में भी उनका वजन ज्यादा न‍िकला, इस कारण वह ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) कर दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement