Advertisement

मवेशी तस्करी मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट, अभिषेक बनर्जी के करीबी का नाम नहीं

पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी घोटाले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. सीबीआई की चार्जशीट में सात लोगों का नाम शामिल है.

CBI ने दाखिल की चार्जशीट (फाइल) CBI ने दाखिल की चार्जशीट (फाइल)
मुनीष पांडे
  • कोलकाता,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • मवेशी तस्करी मामले में चार्जशीट दायर
  • सात लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल

पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी घोटाले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. खास बात ये है कि इस चार्जशीट में विनय मिश्रा का नाम नहीं है, जिससे सीबीआई ने कई बार पूछताछ की. विनय मिश्रा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी है. 

सीबीआई द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में बीएसएफ अफसर का भी नाम शामिल है. इनमें कुल सात लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें इनामुल हक, अनारुल शेख, गुलाम मुस्तफा, तानिया कुमार, रसिया बीबी, बादल कृष्णा सानियाल शामिल हैं.

अगर विनय मिश्रा की बात करें तो सीबीआई द्वारा विनय के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया. करीब चार बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया, हालांकि वो एक बार भी पेश नहीं हुए.

गौरतलब है कि इसी मामले में सीबीआई ने बीते साल नवंबर में बीएसएफ से सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. सितंबर में इस केस को लेकर पहली बार मामला दर्ज हुआ, जिसमें बीएसएफ अधिकारियों की मदद से तस्करों पर बंगाल और बांग्लादेश के बीच अवैध तरीके से मवेशियों को तस्कर करने का आरोप था.

विधानसभा चुनाव से पहले इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. तृणमूल कांग्रेस से जुड़े व्यक्तियों का नाम आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार को घेरना भी शुरू किया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement