Advertisement

'आपकी लड़ाई मेरे खिलाफ है', एयरपोर्ट पर पत्नी को रोके जाने पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर निशाना

रुजीरा बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है और दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को वह जब दुबई के लिए एक फ्लाइट पकड़ने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंची तो तभी आव्रजन विभाग द्वारा उन्हें रोक दिया गया और बोर्डिंग से इनकार कर दिया.

पत्नी रुजिरा को रोके जाने पर अभिषेक बनर्जी का निशाना पत्नी रुजिरा को रोके जाने पर अभिषेक बनर्जी का निशाना
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को ईडी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक दिया. इसको लेकर अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, रुजिरा को ईडी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया. रुजिरा दुबई जा रही थीं, लेकिन फ्लाइट में सवार होने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया. 

Advertisement

इसको लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मैं मोदी से खुलकर कहता हूं, आपकी लड़ाई मेरे खिलाफ है, न कि मेरी पत्नी, मेरी 9 साल की बेटी और 3 साल के बेटे के खिलाफ. मुझसे राजनीतिक रूप से लड़ो, अगर आप सोचते हो कि ऐसा करने से मैं अपना सिर झुका लूंगा, आप गलत हैं."

ममता बनर्जी ने भी साधा निशाना

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इसे अमानवीय बताया है. भतीजे की पत्नी को विदेश रोके जाने पर ममता ने कहा, "उनकी (रुजिरा की) मां की तबीयत खराब है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें विदेश यात्रा से पहले ED को सूचित करना होगा, जो उन्होंने किया. ईडी उन्हें तब विदेश जाने से नहीं रोक सकती. अमानवीय चीजें हो रही हैं."

इस वजह से रोकी गईं रुजीरा 

रुजीरा बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है और दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को वह जब दुबई के लिए एक फ्लाइट पकड़ने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंची तो तभी आव्रजन विभाग द्वारा उन्हें रोक दिया गया और बोर्डिंग से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक,रुजिरा को फिर से जारी एक सक्रिय लुक-आउट-सर्कुलर के आधार पर रोका गया था. 

Advertisement

ईडी का दावा है कि लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी नाम की दो कंपनियां अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं. ईडी का दावा है कि इन फर्मों ने आरोपियों के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से कथित रूप से 4.37 करोड़ रुपये की सुरक्षा निधि प्राप्त की, जिनकी कोयला तस्करी मामले में जांच की जा रही है.

ईडी की जांच में सामने आई थी ये बात 

कोयला तस्करी मामले में सूत्रों ने आजतक को बताया कि अपनी जांच के दौरान ED ने कथित तौर पर पाया कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के लिंक वाली दो कंपनियों लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने आरोपी के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से 4.37 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन फंड लिया. अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी कथित तौर पर लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी कथित तौर पर उनके पिता के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement