Advertisement

कर्नाटक: बेल्लारी के ज्वेलरी शोरूम में फटा AC, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

हादसा बेल्लारी के टेरु स्ट्रीट में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में हुआ है. यहां खराब एयर कंडीशनर (AC) में अचानक विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट होते ही शोरूम में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए.

बेल्लारी के शोरूम में ब्लास्ट के बाद काफी धुआं फैल गया था. बेल्लारी के शोरूम में ब्लास्ट के बाद काफी धुआं फैल गया था.
सगाय राज
  • बेल्लारी,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

कर्नाटक के बेल्लारी शहर में एक ज्वेलरी शोरूम के अंदर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा बेल्लारी के टेरु स्ट्रीट में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में हुआ है. यहां खराब एयर कंडीशनर (AC) में अचानक विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट होते ही शोरूम में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस बीच तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

दमकलकर्मियों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि विस्फोट के तुरंत बाद ज्वेलरी शॉप के अंदर धुआं भर गया था. हालांकि, सूचना मिलने के कुछ देर के अंदर ही घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मौक पर पुलिस की टीम भी पहुंच गए थी, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

VIMS में चल रहा घायलों का इलाज

धमाके के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMS), बेल्लारी रेफर कर दिया गया. यहां अभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement