Advertisement

पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक! देश विरोधी कंटेंट वाले 20 वेबसाइट-यूट्यूब चैनल होंगे बंद

Anti-India content: इन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • केंद्र सरकार ने 20 चैनलों की पहचान की है
  • पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं ये चैनल

केंद्र सरकार भारत विरोधी कंटेंट (Anti-India Content) चलाने वाले वेबसाइटों, यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. देशभर में भारत विरोधी कंटेंट चलाने वाली वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स को जल्द ही बंद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भारत विरोधी सामग्री चलाने वाली वेबसाइटों, YouTube चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे 20 खातों की पहचान की गई है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं. ऐसे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स को बंद कर दिया जाएगा.'

Advertisement

इन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. 

पहले भी बैन किए थे 20 YouTube चैनल

पिछले साल ही केंद्र सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बैन कर दिया था. सरकार ने इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए आईटी एक्ट में शामिल की गईं गाइडलाइंस के आधार पर इन पर बैन लगाया गया था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए यूट्यूब को लिखित रूप में आदेश जारी किया था.

इन चैनल्स को बैन करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि YouTube चैनल इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की सहायता से 'भारत विरोधी' सामग्री चला रहे थे. 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ 'नया पाकिस्तान' नाम का एक YouTube चैनल भारत में किसानों के विरोध, अनुच्छेद 370 और अयोध्या मामले पर 'झूठी खबरें' स्ट्रीम कर रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement