Advertisement

फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में 756 Covid 19 के नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढो़तरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोविड के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,049 है. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं.

कोरोना के नए मामले आए सामने कोरोना के नए मामले आए सामने
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,049 है.

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं. केरल और महाराष्ट्र में दो-दो जबकि जम्मू-कश्मीर में एक मरीज की मौत हुई है. 5 दिसंबर, 2023 तक कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नया वैरिएँट सामने आने और ठंड के मौसम में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 5 दिसंबर के बाद, एक दिन में मामलों में अधिकतम वृद्धि 31 दिसंबर, 2023 को दर्ज की गई जब 841 मामले सामने आए थे. कुल सक्रिय मामलों में से, इनमें से अधिकांश (लगभग 92 प्रतिशत) घरेलू क्वारंटीन के दौरान ठीक हो रहे हैं.

सूत्रों ने कहा, 'वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 वैरिएंट न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि कर रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में वृद्धि कर रहा है.'

बता दें कि भारत इससे पहले COVID-19 की तीन लहरें देख चुका है जिसमें अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की चरम संख्या दर्ज की गई थी. साल 2021 के मई में 4,14,188 नए मामले और 3,915 मौतें दर्ज की गईं थीं.

Advertisement

2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से, 4.5 करोड़ से अधिक लोग अब तक इससे संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement