Advertisement

'चंद्रमा से पहली तस्वीर' पर ट्रोल हुए प्रकाश राज, अब सफाई में कही ये बात

एक्टर प्रकाश राज का कहना है कि नफरत को सिर्फ नफरत दिखती है. मैं आर्मस्ट्रॉन्ग टाइम्स में छपे एक मजाक का हवाला दे रहा था, जो हमारे केरल के चायवाले का जश्न मना रहे थे. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देख लिया? अगर आपको मजाक समझ नहीं आया तो यह मजाक आप पर है. 

अभिनेता प्रकाश राज अभिनेता प्रकाश राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

'चंद्रयान-3' से जोड़कर एक फोटो शेयर करने पर सोशल मीडिया पर एक्टर प्रकाश राज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में अब अभिनेता ने बयान जारी कर सफाई दी है. 

उन्होंने कहा है कि नफरत को सिर्फ नफरत दिखती है. मैं आर्मस्ट्रॉन्ग टाइम्स में छपे एक मजाक का हवाला दे रहा था, जो हमारे केरल के चायवाले का जश्न मना रहे थे. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देख लिया? अगर आपको मजाक समझ नहीं आया तो यह मजाक आप पर है. 

Advertisement

बता दें कि 'चंद्रयान-3' से जोड़कर एक फोटो शेयर करना एक्टर प्रकाश राज को भारी पड़ गया था. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर उन पर चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं. 

दरअसल, प्रकाश राज ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में लुंगी और शर्ट पहना एक कार्टून कैरेक्टर दो जग में चाय को ऊपर-नीचे करता नजर आता है. उन्होंने इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा कि विक्रमलैंडर ने चंद्रमा से पहली तस्वीर भेजी है. उनके इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

प्रकाश राज के इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स ने इसे अंध विरोध बताया. एक यूजर ने कहा कि इस तरह की तस्वीर शेयर करके आप हमारे वैज्ञानिकों का मजाक उड़ा रहे हैं. चार्ली नाम के एक हैंडल से लिखा कि चंद्रयान मिशना बीजेपी का नहीं, बल्कि इसरो का है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो वह भारत देश की सफलता होगी, किसी पार्टी की नहीं. आप क्यों चाहते हैं कि यह मिशन फेल हो जाए. बीजेपी महज एक सत्ताधारी पार्टी है. एक दिन वह चली जाएगी. इसरो कई सालों तक रहेगा और हमें गर्वित करता रहेगा.

Advertisement

एक दूसरे यूजर पल्लवी सीटी ने लिखा,'क्या आप मोदीजी के विरोध में इतने अंधे हो गए हो कि आप इसरो के वैज्ञानिकों की मेहतन का ही मजाक उड़ा रहे हो. आप विक्रम लैंडर पर भी फब्तियां कस रहे हो, जिसका नाम हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई पर रखा गया है.'

नीतू खंडेलवाल नामक यूजर ने लिखा कि चंद्रयान-3 मिशन भारत के लिए है. एक भारतीय होने के नाते आपको यहां की तकनीकी प्रगति पर गर्व होना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी प्रकाश राज इस तरह के आपत्तिजनक बयान दे  चुके हैं.

जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने कहा था कि लोग सोशल मीडिया पर खुलेआम गौरी लंकेश की हत्या की खुशी मना रहे हैं. यहां तक की खुशी मनाने वाले लोग वे भी हैं जिन्हें पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. प्रकाश राज ने पीएम मोदी को अपने से बड़ा एक्टर भी बताया था.' उन्होंने कहा था कि 'मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे. मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्ट‍िंग करते हैं तो मैं पहचान लेता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement