Advertisement

इजरायल में फंसी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, नहीं हो पा रहा है संपर्क

इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच बॉलीवुड से भी परेशान करने वाली खबर आई है. सामने आया है कि, अभिनेत्री नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं. वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं.

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (फाइल फोटो) एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (फाइल फोटो)
भावना अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच बॉलीवुड से भी परेशान करने वाली खबर आई है. सामने आया है कि, अभिनेत्री नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं. उनकी टीम के एक सदस्य ने इसे शेयर करते हुए कंफर्म किया है.

शनिवार से दोपहर से संपर्क नहीं हुआ
मीडिया से शेयर किए अपने एक बयान में उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया कि, 'नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं.वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं. उनकी टीम की ओर से दिए गए मैसेज के अनुसार आखिरी बार जब उनसे संपर्क किया गया तब आज दोपहर करीब 12.30 बजे थे. इस दौरान वह एक बेसमेंट में थीं और सुरक्षित थीं.

Advertisement

किसी बेसमेंट में ली थी शरण 
सुरक्षा उपायों के लिए अधिक विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, तब से उनसे संपर्क भी नहीं हो सका है. टीम ने कहा कि, हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हम नुसरत को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वह स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से वतव वापसी करेंगी.

फिल्म 'अकेली' में नजर आई थीं नुसरत
बता दें कि अभी बीते अगस्त में ही एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की एक फिल्म 'अकेली' रिलीजी हुई थी. फिल्म की स्टोरीलाइन में है कि एक लड़की इराक के सिविल वॉर में किसी वजह से फंस जाती है. फिल्म युद्ध के माहौल के बीच फंसी एक अकेली लड़की के वापस घर पहुंचने के संघर्ष की कहानी है.  

एक्ट्रस की जिंदगी में हकीकत बन गई फिल्म की कहानी
नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक फैंस से फिल्म देखने की अपील के साथ ट्रेलर का वीडियो अपलोड किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अकेली- जीवन की रक्षा के लिए एक साधारण लड़की की लड़ाई. नुसरत भरुचा की यह फिल्म एक भारतीय लड़की के बारे में है, जो युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी हुई है और कैसे वह सभी बाधाओं के बावजूद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है, इसमें ये दिखाया गया है.

Advertisement

हमास ने इजरायल पर किया हमला
बता दें कि, शनिवार को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के मौत की बात सामने आ रही है. 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं हमास की ओर से दावा किया गया है कि उसने कई इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया है. वहीं कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की जानकारी है. वहीं इजरायल के जवाबी हमले में 198 मौतें हुई हैं और लगभग 1,500 घायल हुए हैं. हमास ने पूरी प्लानिंग के साथ इजरायल को निशाना बनाया, जिसकी तैयारी वो काफी वक्त से कर रहा था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement