Advertisement

रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, DRI बोला- एक्ट्रेस एक साल में 27 बार दुबई गईं

रन्या राव के वकील ने DRI के इस रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एजेंसी को पहले उनसे पूछताछ करनी थी, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया. अब जब उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है, तो अचानक उनकी कस्टडी की मांग की जा रही है, जो बेहद संदेहजनक है.

दोनों तस्वीरें एक्ट्रेस रन्या राव की हैं. पहली तस्वीर गिरफ्तारी के बाद की है (बाएं). जबकि दूसरी तस्वीर मॉडलिंग के दौरान की (दाएं) दोनों तस्वीरें एक्ट्रेस रन्या राव की हैं. पहली तस्वीर गिरफ्तारी के बाद की है (बाएं). जबकि दूसरी तस्वीर मॉडलिंग के दौरान की (दाएं)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है. इस मामले में आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति फिलहाल अधर में लटक गई है.

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रन्या राव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस साल 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जो कि उनके खिलाफ संदेह को और गहरा करता है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान DRI के वकील ने कहा कि इस पूरे मामले की तह तक जाने और यह समझने के लिए कि आखिर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे हुआ और गोल्ड स्मगलिंग की साजिश कैसे रची गई, उनकी कस्टडी बेहद जरूरी है.

Advertisement

रन्या के वकील ने DRI के रुख पर उठाए सवाल

वहीं, रन्या राव के वकील ने DRI के इस रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एजेंसी को पहले उनसे पूछताछ करनी थी, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया. अब जब उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है, तो अचानक उनकी कस्टडी की मांग की जा रही है, जो बेहद संदेहजनक है. 

एक्ट्रेस का लैपटॉप जब्त, डेटा एजेंसी के पास

रन्या राव के वकील ने यह भी बताया कि उनकी लैपटॉप पहले ही जब्त किया जा चुका है, जिसका डेटा एजेंसी के पास मौजूद है. ऐसे में दोबारा कस्टडी की जरूरत क्यों पड़ रही है, यह समझ से परे है. इस हाई-प्रोफाइल केस में अब सभी की नजरें शुक्रवार को आने वाले जमानत के फैसले पर टिकी हैं. यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और रन्या की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है. 

ऐसे अरेस्ट हुईं रन्या राव

Advertisement

बता दें कि एक्ट्रेस रन्या राव पिछले रविवार शाम को दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं. एयरपोर्ट पर उनकी मदद के लिए पहले से ही बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल तैयार था. उसी की मदद से एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी चेक से बच निकलने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई की टीम उन पर पहले से ही नजर बनाए हुई थी, जिन्होंने उन्हें रोक लिया और सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement