Advertisement

एक्ट्रेस रन्या राव के पति को कर्नाटक HC से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर दिए ये निर्देश

दुबई से सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रन्या राव के पति को कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जतिन हुक्केरी ने DRI अधिकारियों की गिरफ्तारी की आशंका के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने DRI अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, 'कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना कोई गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए'.

ranya rao. (फाइल फोटो) ranya rao. (फाइल फोटो)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव के पति जतिन हुक्केरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है और डीआरआई के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह निर्देशों का पालन किए बिना कोई गिरफ्तारी ना करें.

जतिन हुक्केरी ने DRI अधिकारियों की गिरफ्तारी की आशंका के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत में हुक्केरी के ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी ने तर्क दिया कि जतिन का अपनी पत्नी के खिलाफ आरोपों से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जांच में सहयोग किया है.

Advertisement

जतिन हुक्केरी को मिली राहत

अधिवक्ता ने अदालत को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किए बिना गिरफ्तारी की संभावनाएं हैं. इस पर गौर करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना कोई गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए. हाईकोर्ट के इस आदेश से जतिन हुक्केरी को राहत मिली है.

प्रोटोकॉल उल्लंघन की जांच के आदेश

इससे पहले कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को एक सरकारी आदेश में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कथित प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में एक्ट्रेस रन्या राव के स्टेप फादर और आईपीएस रामचंद्र राव की भूमिका की जांच का आदेश दे दिया था.

सरकारी आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल सुविधाओं के दुरुपयोग की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया गया है. सरकार ने सुरक्षा चूक और पुलिसकर्मियों की संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए दो अलग-अलग जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव जो कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं, की जांच के अलावा आपराधिक जांच विभाग (CID) पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच करेगा.

ड्यूटी में लापरवाही की जांच भी करेगी CID

इससे पहले CID बेंगलुरु को हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस कांस्टेबलों द्वारा ड्यूटी में संभावित लापरवाही की जांच का काम सौंपा गया था, क्योंकि ऐसे आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मियों ने प्रोटोकॉल उल्लंघन में एक्ट्रेस की मदद की हो सकती है. जिसके चलते रन्या राव सोने की तस्करी करने में सफल रहीं.

सीआईडी अपनी जांच में इस बात का पता लगाएगी कि क्या पुलिस अधिकारियों ने एक्ट्रेस की सही स्क्रीनिंग के बिना उन्हें सुरक्षा पोस्ट से निकाला था. आदेश में सीआईडी की जांच में सभी संबंधित विभागों को पूरा सहयोग करने का आदेश दिया गया है.

आपको बता दें कि कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश करते वक्त गिरफ्तार किया था. फिलहाल में न्यायिक हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement