Advertisement

रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में ट्विस्ट, दिल्ली पुलिस को नहीं मिला आरोपी का कोई सुराग

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेटा को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई थी लेकिन मेटा ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है. लेकिन लंबी जांच के बाद भी फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं मिला है. 

रश्मिका मंदाना, जारा पटेल रश्मिका मंदाना, जारा पटेल
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो का मामला विवाद में बना हुआ है. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेटा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

सूत्रों का कहना है कि मेटा को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई थी लेकिन मेटा ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है. लेकिन लंबी जांच के बाद भी फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं मिला है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, मामले में आरोपी ने अपना अकाउंट  डिलीट कर दिया है. आरोपी ने अपने अकाउंट से जुड़े डाटा भी डिलीट कर दिए हैं. आरोपी ने अकाउंट के लिए फर्जी पहचान और वीपीएन इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है लेकिन वीडियो बनाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है. दरअसलस ये वो लोग थे जिन्होंने वीडियो को शेयर किया था.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, Deepfake की जांच को किसी नतीजे पर पहुंचाने के लिए जांच में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहयोग सबसे जरूरी है. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकार से बातचीत में हर तरह के सहयोग की बात करती हैं. लेकिन पुलिस जांच के दौरान आसानी से सहयोग नहीं करती है.

बता दें कि 10 नवंबर यानी शुक्रवार को रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो मामले में IPC 1860 की धारा 465 और 469, IT अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में टीम गठित करके इसकी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

क्या है मामला?

कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो खूब वायरल हो रहा था. असल में ये किसी और लड़की का वीडियो था, जिसकी एडिटिंग करके उसमें एक्ट्रेस का चेहरा लगा दिया गया था. वीडियो पर जब रश्मिका की नजर पड़ी, तो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी सच्चाई बताई और इस पर चिंता जाहिर की. 

अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर एक अलर्ट जारी किया था. उन्होंने इस तरह की फेक एडटिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि इस पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. बिग बी के अलावा भी बहुत से सेलेब्स ऐसे थे, जिन्होंने फेक वीडियो को लेकर चिंता जाहिर की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement