Advertisement

लोकसभा में बदलेगा कांग्रेस का चेहरा? अटकलों पर क्या बोले अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस पार्टी जल्द ही लोकसभा में अपने नेता को बदल सकती है. इन सभी अटकलों को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वह निभाएंगे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • लोकसभा में बदलेगा कांग्रेस का चेहरा?
  • टीएमसी को लेकर बदला अधीर रंजन का रुख

कांग्रेस इस वक्त कई राज्यों की यूनिट में अंतर्कलह का सामना कर रही है. इस बीच एक ताजा हलचल लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी अन्य को लोकसभा में पार्टी का नेता बना सकती है. हालांकि, खुद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि अभी उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. 

इन अटकलों के बीच अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में अपनी चुप्पी तोड़ी. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसका पालन करेंगे. 

बता दें कि जल्द ही संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच विपक्ष की कोशिश है कि सरकार को कई मसलों पर घेरा जाए. 

Advertisement


हालांकि, इस सबके बीच एक बड़ा अंतर ये भी है कि अधीर रंजन चौधरी ने पिछले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के प्रति अपने रुख में कुछ बदलाव किया है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ संग विवाद हो या फिर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का मसला, अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया है. 

इसके अलावा ये भी अटकलें हैं कि भवानीपुर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, यहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि अधीर रंजन चौधरी इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते रहे हैं.

इसे बांग्ला में पढ़ें --- লোকসভায় দলনেতার পদ হারানো নিয়ে গু়ঞ্জন, গেম প্ল্যান বদলাচ্ছেন কি অধীর?

पश्चिम बंगाल चुनाव में जब कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन की अटकलें थीं, तब अधीर रंजन चौधरी ने ही टीएमसी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. बंगाल चुनाव में कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन किया था और चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ था. 

Advertisement

(रिपोर्ट: सुमोना)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement