Advertisement

आदिपुरुष पर बवाल: अब काठमांडू के किसी भी सिनेमाघर में हिंदी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक

काठमांडू के मेयर के निर्देशन के बाद से काठमांडू सिटी पुलिस ने सभी सिनेमाघरों को कल से हिन्दी फिल्म नहीं चलाने की जानकारी दे दी है. सिटी पुलिस ने कहा है कि मेयर के निर्देशन का उल्लंघन करने पर सिनेमाघरों पर जुर्माना लगाने के साथ ही तालाबन्दी कर दी जाएगी.

काठमांडू के किसी भी सिनेमाघर में हिंदी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक काठमांडू के किसी भी सिनेमाघर में हिंदी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

आदिपुरुष फिल्म में जानकी को भारत की बेटी वाले संवाद पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाल में इस संवाद में भारत शब्द को म्यूट कर दिखाया जा रहा था. लेकिन फिल्म के ओरिजनल साउंड में ही भारत को ना हटाए जाने के बाद काठमांडू में सोमवार से किसी भी हिन्दी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है. काठमांडू के मेयर ने सोमवार से शहर के सभी सिनेमाघरों में हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

किसी भी हिन्दी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक
काठमांडू के मेयर बालेन्द्र साह ने रविवार को शहर के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स मालिकों को किसी भी हिन्दी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देशन जारी किया है. नेपाल में आदिपुरुष फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही जानकी को भारत की बेटी कहे जाने वाले संवाद पर विवाद और विरोध चल रहा था.

भारत शब्द को म्यूट कर चलाने की थी अनुमति
नेपाल के सेंसर बोर्ड ने विवादित संवाद में से भारत शब्द को म्यूट कर चलाने की अनुमति दे दी थी. लेकिन काठमांडू के मेयर ने आदिपुरूष के निर्माता से ओरिजनल फिल्म से उस संवाद को हटाने की मांग रखी थी. बालेन साह ने कहा थी कि यदि तीन दिनों के भीतर ओरिजनल फिल्म से संवाद को नहीं हटाया जाता है तो काठमांडू के किसी भी हिन्द फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा.

Advertisement

नेपाल के सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल
शुक्रवार को रिलीज आदिपुरूष काठमांडू सहित नेपाल के सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रहा है. लेकिन काठमांडू के सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स से सोमवार से आदिपुरूष सहित किसी भी हिन्दी फिल्म को नहीं चलाने के लिए निर्देश दे दिया गया है.

काठमांडू के मेयर के निर्देशन के बाद से काठमांडू सिटी पुलिस ने सभी सिनेमाघरों को कल से हिन्दी फिल्म नहीं चलाने की जानकारी दे दी है. सिटी पुलिस ने कहा है कि मेयर के निर्देशन का उल्लंघन करने पर सिनेमाघरों पर जुर्माना लगाने के साथ ही तालाबन्दी कर दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement