Advertisement

'पहले मंदिर फिर सरकार... नारे के बाद शुरू हुआ निर्माण', अयोध्या में बोले आदित्य ठाकरे

अपने अयोध्या दौरे के दौरान आदित्य, रामलला के दर्शन तो करेंगे ही, इसके अलावा गंगा आरती में भी शामिल होंगे. उनके साथ मौके पर हजारों की संख्या में शिवसैनिक, पार्षद, पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)
शिल्पी सेन
  • अयोध्या,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा
  • रामलला के दर्शन करेंगे
  • घाट पर आरती में भी होंगे शामिल

Aditya Thackeray Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य की सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने इस्कॉन मंदिर में  पूजा-अर्चना की. जानकारी के मुताबिक आदित्य के अयोध्या दौरे को लेकर यहां के कई संतों ने विरोध भी जताया.  

अयोध्या दौरे में आदित्य शाम पांच बजे के आसपास रामला के दर्शन करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक आदित्य रामलला के दर्शन करने के बाद लक्ष्मण किला जाएंगे वहीं शाम को सरयू पर होने वाली दैनिक आरती में भी शामिल होंगे. जिसके बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां से विमान के जरिये वो मुंबई जाएंगे. 

Advertisement

आदित्य ने इस दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि अयोध्या पवित्र भूमि है हम सब की आस्था की जगह है. उन्होंने कहा कि 2018 में जब हम आए तब नारा दिया कि पहले मंदिर फिर सरकार, शिवसेना के नारे के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है. अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर मंदिर बन रहा है.

 

उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं, बस रामलला के दर्शन करने आए हैं. हम भक्त बनकर आये हैं. उन्होंने बताया कि पहले हम राम लला के दर्शन करेंगे जिसके बाद हनुमान गढ़ी भी जाएंगे. आदित्य ने कहा कि हम राम लला से प्रार्थना करेंगे कि हमारे हाथों से लोगों की अच्छी सेवा हो.

वहीं आदित्य ने कहा, 'महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करेंगे और उनसे महाराष्ट्र से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जगह को लेकर चर्चा करेंगे. जिसमें अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की बात रखी जाएगी. 

Advertisement

 

महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना के सांसद संजय राउत भी अयोध्या पहुंचे. इस दौरान संजय ने कहा कि आदित्य का यह दौरा पूरी तरह धार्मिक है. दरअसल, इस दौरे को लेकर राजनीतिक अटकलें भी लगाई जा रही हैं. तो दूसरी ओर अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के विरोध की बात भी कही जा रही है. जिस पर शिवसेना का कहना है कि आदित्य ठाकरे का दौरा राजनैतिक नहीं है वो महाराष्ट्र के लिए राम लला का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं.     

इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ के सवाल पर आदित्य ने कहा कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement