Advertisement

'यूपी को चार राज्यों में करें विभाजित', संसद में चंद्रशेखर की मांग, डॉक्टर आंबेडकर के कथन का भी किया जिक्र

नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने संसद में यूपी को चार राज्यों में बांटने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार की नहीं, यूपी की जनता की चिंता है. चंद्रशेखर ने एक किताब को कोट करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के एक कथन का जिक्र किया.

Advocate Chandrashekhar Advocate Chandrashekhar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान बजट में यूपी की उपेक्षा की बात कही. उन्होंने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा सूबा है लेकिन उसे बजट में कुछ भी नहीं मिला है. चंद्रशेखर ने कहा कि हम 80 सदस्य यूपी से जीतकर आए हैं. यूपी की आबादी लगभग 25 करोड़ है लेकिन बजट में ना के बराबर मिला है. सरकार पांच किलो राशन दे रही है लेकिन वह जीवन जीने के लिए काफी नहीं है. और भी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होती है अगर इज्जत की जिंदगी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उसके लिए सरकार के पास कोई उपाय नहीं है. चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी जैसे बड़े राज्य में बीजेपी सरकार की विकास गति बहुत धीमी है. हमें सरकार की चिंता नहीं है, हमें यूपी की जनता की चिंता है. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि यूपी को चार राज्यों में विभाजित किया जाए.  उन्होंने डॉक्टर आंबेडकर को कोट करते हुए कहा कि राज्य जितना छोटा होगा, राज्य की प्रगति उतनी ही होगी. जनता को रोजगार मिलेगा और जनता का जीवन संपन्न होगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने सदन में उठाया NCERT से संविधान की प्रस्तावना हटाने का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

चंद्रशेखर ने कहा कि शेड्यूल कास्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट के जरिये धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे लोग इतने ही हितैषी होते तो ईडब्ल्यूएस के जरिये जब 10 परसेंट दिया जा सकता है तो एससी की जातियों के लिए भी पांच परसेंट दिया जा सकता था. लेकिन गरीबों के उत्थान की इच्छाशक्ति नहीं है. ओबीसी की जातियों को भी दिया जा सकता था. चंद्रशेखर ने कहा कि इसे लेकर सत्ता और विपक्ष, दोनों ही अपना स्टैंड क्लियर कर दें. दलित और आदिवासी समाज उन्हें भूलेगा नहीं जो उनका गला काटेंगे.

Advertisement

उठाया विनेश फोगाट की अयोग्यता का मुद्दा

चंद्रशेखर ने कहा कि विनेश के मुद्दे पर सुबह से बोलने की कोशिश कर रहा था. जब उसे अयोग्य किया गया, ऐसा लगा किसी ने चाकू घोप दिया हो. उन्होंने कहा कि हमने उस आंदोलन में रातें बिताई हैं, चार-चार गोली खाई है. वह हरियाणा की बेटी नहीं, देश की बेटी है. चंद्रशेखर ने कहा कि यह देश की अस्मिता से जुड़ा मामला है. एक गोल्ड हमारा आ रहा था. देश गौरवांवित होता. यह क्या व्यवस्था है कि उसका वेट बढ़ गया.

यह भी पढ़ें: 'करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब के लिए बने कॉरिडोर', संसद में राघव चड्ढा की मांग

उन्होंने कहा कि विनेश इस देश का नाम बढ़ाती लेकिन आज अपमान का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के मंत्री ने गिनाया कि हमने इतना पैसा दिया, ये-ये किया. कोई एहसान किया क्या आपने, क्या खैरात दी कोई. उससे ज्यादा पैसा हमसे ले लेना. चंद्रशेखर ने कहा कि डॉक्टर आंबेकर ने कहा था कि हम पहले और अंतिम भारतीय हैं. जब वह बेटी देश लौटे, उसे यहां बुलाकर सम्मानित करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement