Advertisement

Aero India 2023: बेंगलुरु एयरफोर्स स्टेशन के 10 Km के रेडियस में नॉनवेज बिक्री पर रोक

'एयरो इंडिया 2023' का 14वां एडीशन 13 से 17 फरवरी तक येलहंका, बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित किया जाएगा. इसी को लेकर बेंगलुरु नागरिक निकाय ने 30 जनवरी से 20 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन से 10 किलोमीटर के दायरे में मीट स्टॉल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में आयोजित होने वाले 'एयरो इंडिया 2023' के मद्देनजर, बृहट बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने येलहंका के एयरफोर्स स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में मांस की बिक्री और मांस परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

'एयरो इंडिया 2023' का 14वां एडीशन 13 से 17 फरवरी तक येलहंका, बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित किया जाएगा. इसी को लेकर बेंगलुरु नागरिक निकाय ने 30 जनवरी से 20 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन से 10 किलोमीटर के दायरे में मीट स्टॉल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

बीबीएमपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "यह आम जनता और मांस स्टालों, मांसाहारी होटलों और रेस्तरां के मालिकों के नोटिस में है कि 30 जनवरी से 20 फरवरी तक येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानों को बंद कर दिया जाए और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर रोक लगा दी जाए. 

नागरिक निकाय ने जोर दिया कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर सजा भी मिलेगी. नागरिक निकाय के आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन बीबीएमपी अधिनियम -2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत सजा का पात्र होगा. बीबीएमपी के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे मांसाहारी भोजन से पक्षी, खासकर पतंगे व आकर्षित होते हैं, जिससे विमान दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

Advertisement

एयरो इंडिया 2023

पिछले साल रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने भारत के द्विवार्षिक रोड शो 'एयरो इंडिया' की घोषणा की थी. इसे एशिया का सबसे बड़ा एयरशो बताया जा रहा है जो पांच दिनों तक चलेगा. जबकि पहले तीन दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए आरक्षित हैं. आम जनता को अंतिम दो दिनों में एयर शो देखने की अनुमति है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि एयरो इंडिया का 14वां एडिशन सबसे अधिक भागीदारी वाला "सबसे बड़ा एयरशो" होगा. बोम्मई ने कहा, "यह उच्चतम भागीदारी वाला सबसे बड़ा एयरशो होने जा रहा है. इसमें प्रतिनिधियों, एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के नेताओं, कंपनियों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी होगी."

एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार कुल 731 एग्जिबिटर्स ने पंजीकरण कराया है जिनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी हैं. अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया ने 1996 से बेंगलुरु में आयोजित 13 सफल एडिशन्स के साथ प्रमुख एयरोस्पेस एग्जिबिशन्य में से एक के रूप में विश्व स्तर पर खुद के लिए एक जगह बनाई है. 2021 में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण एयरो इंडिया का आयोजन सिर्फ तीन दिनों के लिए किया गया था। लेकिन इस बार एयर शो में भारी भीड़ दिखने की उम्मीद है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement