Advertisement

एयरो इंडिया शो: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भरी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान

भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. तेजस्वी की ओर से ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की गई और खुशी जाहिर की गई.

तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • बेंगलुरु में जारी है एयरो इंडिया शो
  • तेजस्वी सूर्या ने तेजस में भरी उड़ान

कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 जारी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. तेजस्वी की ओर से ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की गई और खुशी जाहिर की गई.

आपको बता दें कि हर साल बेंगलुरु में इस एयरो इंडिया शो का उद्घाटन होता है. जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के नए लड़ाकू और अन्य युद्धक विमानों का प्रदर्शन किया जाता है.

Advertisement


बीते दिन ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस बार हर किसी की नजर यहां तेजस लड़ाकू विमान और राफेल लड़ाकू विमान पर हैं.

 

देखें आजतक LIVE TV

बता दें कि भारत सरकार ने वायुसेना के लिए HAL से तेजस लड़ाकू विमान खरीदने का बड़ा करार किया है. यही कारण है कि इस बार तेजस सुर्खियों में बना हुआ है.

HAL के मुताबिक, अगले 36 महीने में वायुसेना को पहला तेजस लड़ाकू विमान सौंप दिया जाएगा. यानी मार्च 2024 तक पहला विमान सौंपा जाएगा. पहले लड़ाकू विमान की डिलीवरी के 6 साल के भीतर कॉन्ट्रैक्ट के सभी विमानों को दे दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement