
20 साल में जो कुछ अफगानिस्तान में बना, वह सब अब खत्म है...अफगान से लौटे सिख सांसद ने जब यह बात कही, तो उनके खुद आंसू निकल गए. नरेंद्र सिंह खालसा अफगानिस्तान के सांसद हैं और अब तालिबान के कब्जे के बाद भारत लौटे हैं. वह उन 168 यात्रियों में शामिल थे जिनको लेकर एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर विमान काबुल से गाजियाबाद के हिंडन लेकर आया.
बता दें कि एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर प्लेन रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. इसमें काबुल से कुल 168 लोग आए थे. इनमें 107 भारतीय थे.
जानकारी के मुताबिक, अफगान के दो सिख सांसद वापस लौट आए हैं. नरेंद्र सिंह खालसा उनमें से एक हैं. मीडिया से बात करते हुए सिंह भावुक हो गए. सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे रोना आ रहा है. पिछले 20 सालों में जो कुछ बना था, वह सब अब खत्म हो गया है. सब जीरो (शून्य) हो गया है.'
तालिबानियों ने मेरे घर में आग लगा दी - भारत आई महिला बोली
अफगान की एक अन्य महिला जो रविवार को आई फ्लाइट में आई थीं, उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं. इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोतों के साथ भारत आई हूं. हमारे भारतीय भाई-बहन हमें बचाने आए. तालिबानियों ने हमारा घर जला दिया था. मदद के लिए मैं भारत का शुक्रिया करती हूं.'
अफगान से दिल्ली लौटे अन्य नागरिक दीपेन शेरपा ने कहा, 'अफगान की स्थिति लोगों के लिए खतरनाक है. वहां फायरिंग, बमबारी होती रहती है. ताबिलान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. तालिबानी लोगों को पीट रहे हैं, मार रहे हैं. सब लोग डरे हुए हैं.' बता दें कि फिलहाल काबुल का हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूएस सेना के कंट्रोल में है. उन्होंने भारत को रोज दो विमान काबुल में उतारकर वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने की इजाजत दी है.