Advertisement

LIVE: एयरपोर्ट के पास तीसरे धमाके से दहला काबुल, अब तक 13 US कमांडो समेत 100 की मौत

aajtak.in | काबुल | 27 अगस्त 2021, 7:14 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट (Serial Blasts) हुए हैं. गुरुवार शाम को कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए दो धमाकों के बाद देर रात तीसरा धमाका हुआ है.

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास तीन धमाके
  • अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने की धमाकों की पुष्टि
  • 40 लोगों की मौत, 120 से अधिक घायल
  • धमाके के बाद काबुल में मची अफरा-तफरी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को तीन धमाके हुए. पहले दो धमाके शाम को कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए, जबकि तीसरा देर रात हुआ. अब तक इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 120 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो भी हैं. एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला धमाका हुआ, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास बने बैरन होटल के नजदीक हुआ. इसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. मालूम हो कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जा रही थीं. अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने आतंकी हमले की चेतावनी भी जारी की थी. 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा करने के साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान राज की शुरुआत हो चुकी है. काबुल में हुए सीरियल धमाकों के पल-पल के अपडेट्स पढ़ें...

4:34 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल हमले पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, इन मौतों की कीमत चुकानी होगी

Posted by :- deepak kumar

काबुल हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को चेताते हुए कहा है कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम चुन चुन कर शिकार करेंगे. हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे. हमारा मिशन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अमेरिकी फौज को फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे.

4:26 AM (3 वर्ष पहले)

इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत ने हमले की ली जिम्मेदारी

Posted by :- deepak kumar

इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (आइसिस-के या आईएसकेपी) ने अधिकारिक रूप से दावा किया है कि काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों में उनका ही हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस आत्मघाती हमलावर की है. जिसका नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि है और वह संभवत: लोगार प्रांत का रहने वाला था.

11:59 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल में हुए बम धमाकों की भारत ने की निंदा

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल धमाकों की भारत ने निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है. हम इस आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं. आज के हमले फिर इस बात को मजबूत करते हैं कि आतंकवाद और आतंकियों को मदद करने वालों के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है.

11:53 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट के पास तीसरा धमाका

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार शाम को दो धमाकों के बाद देर रात एक और ब्लास्ट हुआ है. काबुल एयरपोर्ट के नजदीक तीसरे धमाके की आवाज सुनी गई है.

Advertisement
11:37 PM (3 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की हमले की निंदा

Posted by :- Madan Tiwari

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह घटना अफगानिस्तान में जमीन पर स्थिति की अस्थिरता को दिखाती है. महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा,''महासचिव इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं. वह मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'' अफगानिस्तान की स्थिति पर सवालों के जवाब में दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र हताहतों और घायलों की गिनती कर रहा है और बताया कि अभी तक की बात करें तो इस हमले में कोई भी संयुक्त राष्ट्र का कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

11:28 PM (3 वर्ष पहले)

'अफगानिस्तान से आने वाले परिवारों को रामपुर में बसाने पर करें विचार'

Posted by :- Madan Tiwari

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में अमित शाह से मांग की है कि अफगानिस्तान में जिन हिंदू और सिख परिवारों को भारत में लाया जा रहा है उन सिख व हिंदू परिवारों को रामपुर में बसाने के लिए विचार किया जाए, क्योंकि रामपुर में उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी.

गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि अफगानिस्तान से आ रहे हिंदू व सिख परिवारों को बसाने के लिए रामपुर की तहलील विलासपुर में जमीन देने के लिए बिलासपुर के निवासी खुशी-खुशी तैयार हैं. विस्थापित हिंदू और सिख समुदाय के परिवारों के भरण-पोषण के लिए रामपुर में कृषि योग्य भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जो हिंदू और सिख अफगानिस्तान से आएंगे, उनको जीवन यापन करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

(रिपोर्ट: सत्यम मिश्रा)

10:48 PM (3 वर्ष पहले)

चार अमेरिकी मरीन कमांडो की भी मौत

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल में सीरियल ब्लास्ट में चार अमेरिकी मरीन कमांडो की भी मौत हुई है. इसके अलावा, तीन घायल हो गए हैं. काबुल में गुरुवार शाम को एयरपोर्ट के गेट और बाहर स्थित एक होटल के नजदीक दो धमाके हुए थे. इसमें कम से कम 40 लोगों की जान चली गई है.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी की चांसलर का इजरायल का दौरा रद्द

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल में एयरपोर्ट के पास हुए दो धमाकों के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपना इजरायल का दौरा रद्द कर दिया है.

10:18 PM (3 वर्ष पहले)

धमाकों में 40 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कम-से-कम 40 लोगों की जान गई है, जबकि 120 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
10:06 PM (3 वर्ष पहले)

हमले के बाद भी काबुल में जारी रहना चाहिए इवेकुएशन: नाटो चीफ

Posted by :- Madan Tiwari

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि काबुल में गुरुवार को हुए 'भयानक आतंकवादी हमले' के बाद भी इवेकुएशन जारी रहना चाहिए.

9:46 PM (3 वर्ष पहले)

धमाकों में 50 से अधिक घायल

Posted by :- Madan Tiwari

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में कम-से-कम 52 लोग घायल हो गए हैं.

9:04 PM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस के राजदूत छोड़ेंगे काबुल

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए सीरियल ब्लास्ट्स के बाद फ्रांस के राजदूत अफगानिस्तान छोड़कर वापस चले जाएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि अफगानिस्तान छोड़कर अब राजदूत पेरिस से काम करेंगे.

8:58 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल के बाद कजाकिस्तान में ब्लास्ट

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल में सीरियल ब्लास्ट के बाद कजाकिस्तान के ताराज शहर में बड़े धमाके की खबर है. सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट एक मिलिट्री बेस पर हुआ है.

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

धमाकों में अमेरिकी नागरिक मारे गए: पेंटागन

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों में अमेरिका के नागरिक भी मारे गए हैं. वहीं, तालिबान ने कहा है कि हमने अमेरिकी सैनिकों को धमाकों को लेकर आगाह किया था.

Advertisement
8:33 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट के पास सीरियल ब्लास्ट, देखें VIDEO

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार शाम को दो धमाके हुए. पहला धमाका एयरपोर्ट के गेट पर हुआ, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास स्थित बरून होटल के पास हुआ. 

 

8:19 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट की ओर न जाएं: अमेरिकी दूतावास

Posted by :- Madan Tiwari

काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट को लेकर अमेरिकी दूतावास ने अलर्ट जारी किया है. दूतावास ने लोगों को एयरपोर्ट की ओर नहीं जाने के लिए कहा है. दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग काबुल एयरपोर्ट के पास जाने से बचें.

काबुल एयरपोर्ट के आसपास का मैप
8:04 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट पर एक और ब्लास्ट

Posted by :- Madan Tiwari

अफगानिस्तान के काबुल में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. एयरपोर्ट के पास हुए पहले ब्लास्ट के कुछ देर बाद फिर से एक और धमाका हुआ है. अल जजीरा के अनुसार, अब तक ब्लास्ट में 11 लोगों की जान चली गई है.

7:36 PM (3 वर्ष पहले)

ब्लास्ट की अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी की पुष्टि

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर हुए ब्लास्ट की पुष्टि की है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ''काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है. अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध करवाएंगे.

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट के गेट पर धमाका

Posted by :- Madan Tiwari

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के गेट पर धमाके की खबर है. इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
5:36 PM (3 वर्ष पहले)

'सिर्फ पंजशीर के लिए नहीं, बल्कि पूरे अफगानिस्तान के लिए लड़ रहे'

Posted by :- Madan Tiwari

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने कहा कि अब तक कोई भी डील नहीं हुई है. बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ एक पंजशीर प्रांत के लिए नहीं, बल्कि पूरे अफगानिस्तान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हम अफगानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में चिंतित हैं. तालिबान को समानता और अधिकारों का आश्वासन देना होगा.

3:27 PM (3 वर्ष पहले)

हमारा फोकस अभी लोगों को निकालने पर: जयशंकर

Posted by :- Mohit Grover

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक के बारे में बताया कि कुल 31 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. हर किसी के सवाल का जवाब दिया गया है, सभी लोग इस मसले पर एक साथ हैं. एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि हम लगातार लोगों को वापस ला रहे हैं, सबसे अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है. साथ ही अफगान नागरिकों को भी भारत वापस लाया है. 

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्पर है. भारत इस वक्त अपने सभी साथी देशों के साथ संपर्क में है और तालिबान के मसले पर बातचीत की जा रही है. 
 

1:34 PM (3 वर्ष पहले)
12:29 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं: एस. जयशंकर

Posted by :- Mohit Grover

जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में कहा है कि अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं, हम अपने लोगों को निकालने में जुटे हैं.

12:13 PM (3 वर्ष पहले)

विदेश सचिव ने दी जानकारी

Posted by :- Mohit Grover

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विदेश सचिव द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने सवाल पूछे जा रहे हैं और सुझाव दिए जा रहे हैं.

Advertisement
12:03 PM (3 वर्ष पहले)

बैठक को लेकर अहम बातें...

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री के निर्देश पर विदेश मंत्री ने यह बैठक बुलाई है, जिसमें अफगानिस्तान को लेकर भारत के रुख के बारे में सभी दलों के नेताओं को बताया जाएगा. भारत वहां से अपने सारे कूटनीतिक स्टाफ को वापस बुला चुका है और ऑपरेशन देवी शक्ति के जरिए वहां से अपने नागरिकों तथा अफगानियों को वापस ला रहा है

16 अगस्त को 80 भारतीयों को वापस लाकर इसकी शुरुआत की गई थी और अब तक भारत 800 से भी अधिक लोगों को वापस ला चुका है. अब तक प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान के मुद्दे पर दो बार कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता कर चुके हैं.

उन्होंने निर्देश दिया है कि वहां से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना पहली प्राथमिकता है, माना जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ऑपरेशन देवी शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

तालिबान को लेकर मंथन संभव 

गौरतलब है कि भारत यह मानता है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद अफगानिस्तान में ठिकाना बना चुके हैं और वहां की धरती का इस्तेमाल भारत पर आतंकी हमलों के लिए कर सकते हैं.

दूसरी चिंता अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों में बड़े पैमाने पर किए गए भारतीय निवेश तथा वहां कई बड़ी परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर है. भारत का सहयोग देने वाले अफगानी नागरिकों की सुरक्षा तथा उन्हें भारत लाने पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं.
 

11:31 AM (3 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक को लेकर शिवसेना का बयान

Posted by :- Mohit Grover

सर्वदलीय बैठक को लेकर शिवसेना सांसद गजानंद कीर्तिकर का कहना है कि भारत सरकार कितने लोगों को निकाल रही है, क्या किसी भारतीय को नुकसान हुआ. ये सब जानकारी सरकार को देनी चाहिए. अमेरिका के जो हथियार तालिबान के हाथ में लगे हैं, उनपर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की क्या नज़र है और इनपुट क्या है. शिवसेना ने मांग की है कि जो हिन्दू और सिख अफगानिस्तान से आ रहे हैं कि उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए.

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक की तस्वीर

Posted by :- Mohit Grover
11:14 AM (3 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान के मसले पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस बैठक की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें सभी दलों को अफगानिस्तान को लेकर जानकारी दी जा रही है. 

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंच रहे हैं नेता

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान के मसले पर सर्वदलीय बैठक हो रही है. एनके प्रेमचंद्रन, लल्लन सिंह, बिनय विश्वम और प्रसन्ना आचार्य इस बैठक के लिए संसद पहुंच गए हैं. विदेश सचिव हर्ष श्रृंग्ला भी पहुंच चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेता भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

Advertisement
10:12 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट पर कंट्रोल के लिए तालिबान-तुर्की-US में तनाव

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान की धमकी से इतर अमेरिका खुद ही इस दिन पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़ने का मन बना चुका है. कई नाटो देश भी ऐसा ही करने जा रहे हैं, ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इनके बाद काबुल एयरपोर्ट का कंट्रोल किसके पास रहेगा.

पूरी खबर पढ़ें: काबुल एयरपोर्ट पर कंट्रोल के लिए तालिबान-तुर्की-US में तनाव, 31 के बाद क्या होगा अमेरिका का प्लान?

8:48 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के हालात पर भारत सरकार की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

गुरुवार सुबह 11 बजे सभी फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. अफगानिस्तान से कितने भारतीयों को लाया गया, कितने अफगान नागरिकों को लाया गया, आगे क्या रणनीति होगी, भारत सरकार तालिबान पर क्या सोच रही है और अफगानिस्तान में मौजूद भारत के निवेश की क्या स्थिति है, इन सभी मसलों पर सरकार अपना रुख रखेगी. 
इस बैठक में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे. अलग-अलग पार्टियों के फ्लोर लीडर्स मीटिंग में शामिल होंगे.