Advertisement

कर्नाटक से 7 साल की लीगल लड़ाई के बाद केरल की हुई 'KSRTC'

KSRTC एक लघु नाम है, जिसका उपयोग कर्नाटक और केरल दोनों ही राज्य अपने-अपने यहां के ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के लिए करते हैं, लेकिन सात साल की लीगल लड़ाई के बाद अब केरल ही इस नाम का उपयोग कर सकेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विवेक राजगोपाल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के नाम पर था विवाद
  • कर्नाटक ट्रांसपोर्ट भी करता है KSRTC शब्द का उपयोग
  • ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार के यहां 7 साल चला है विवाद
  • केवल केरल ही कर सकेगा KSRTC नाम का उपयोग

KSRTC नाम को लेकर केरल और कर्नाटक राज्य में चल रहे विवाद का अब अंत हो गया है. KSRTC एक लघु नाम है, जिसका उपयोग कर्नाटक और केरल दोनों ही राज्य अपने-अपने यहां करते हैं, केरल के सन्दर्भ में KSRTC का पूरा नाम केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन है. इसी तरह इसका उपयोग कर्नाटक राज्य के ट्रासंपोर्ट के लिए आता था.

Advertisement

दोनों राज्यों के बीच में चल रही इस खींचतान पर अब ब्रेक लगाते हुए ट्रेडमार्क ऑफ रजिस्ट्री ने एक आदेश जारी कर दिया है, जिसमें KSRTC नाम का उपयोग करने की अनुमति केवल और केवल केरल राज्य को दी गई है. यानी अब कर्नाटक राज्य अपने यहां के परिवहन के लिए इस नाम का उपयोग नहीं कर सकेगा.

केरल: प्लस वन की परीक्षा की तारीखों की घोषणा, देखें डेटशीट और अन्य डिटेल्स

आपको बता दें कि इस शॉर्ट नाम का उपयोग दोनों ही राज्य कर रहे थे, लेकिन साल 2014 में कर्नाटक राज्य ने केरल राज्य को एक नोटिस भेजा था और इस नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा था. इसके बाद दोनों राज्यों में लीगल केस चलता रहा.

केरल की तरफ से ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार की ऑफिस में ये मामला ले जाया गया. इस मामले को कुल सात साल हो गए थे. अब जाकर इस मामले का परिणाम आया है, जिसमें जीत केरल राज्य की हुई है. अंतत ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत केरल राज्य को KSRTC की प्रतीक चिन्ह और निकनेम आनावंडी आवंटित कर दिया है.

Advertisement

केरल के ट्रासंपोर्ट मिनिस्टर ने इसपर कहा है ''KSRTC का इतिहास केरलवासियों के जीवन से जुड़ा हुआ है. ये केवल एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस ही नहीं है. बल्कि केरल के सांस्कृतिक जीवन पर एक बड़ा प्रभाव है जिसमें सिनेमा और साहित्य भी शामिल है. इसे इतनी आसानी से नहीं मिटाया जा सकता.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement