Advertisement

अमूल के बाद अब वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम, हर लीटर पर इतने रुपये की बढ़ोतरी

अमूल के बाद अब वेरका ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. वेरका ने एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमतों में 6 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. मतलब अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 60 की बजाय 66 रुपये में मिलेग.

वेरका ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है (फोटो- वेरका ट्विटर) वेरका ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है (फोटो- वेरका ट्विटर)
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

अमूल के बाद हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका ने भी अब दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. वेरका ने ऐलान किया है कि अब फुल क्रीम दूध जो कि अभी तक 60 रुपये का एक लीटर मिल रहा था, वह अब 66 रुपये का मिलेगा. मतलब कंपनी की ओर से एक लीटर दूध पर 6 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.

Advertisement

इसके साथ ही नॉर्मल दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है. लिहाजा वेरका ने नॉर्मल दूध पर तीन रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं. इसके साथ ही वेरका का आधा किलो दूध पर एक रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि एक किलो के पैकेट पर तीन रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. वेरका ने दूध की कीमतों में इजाफे का ऐलान करते हुए कहा है 4 फरवरी सुबह से बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिलेगा. 

अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. 

इससे पहले अमूल गोल्ड (Amul Gold) एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है. अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा. 

Advertisement


बात मदर डेयरी की करें तो कंपनी ने हाल ही में दूध के दाम दो रुपये तक बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने कहा था कि गाय के दूध और टोकन वाले दूध कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है.

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement