काशी के बाद अयोध्या में BJP का संगम, 11 CM और 2 डिप्टी सीएम करेंगे रामलला के दर्शन, ये है शेड्यूल

अयोध्या: 15 दिसंबर को लगभग सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री. 11:00 बजे हनुमानगढ़ी करेंगे दर्शन पूजन, द्वितीय बेला में 2:00 बजे करेंगे रामलला के दर्शन, होटल पंचशील में करेंगे लंच.

Advertisement
वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनका परिवार. (फोटो: Himanta Biswa Sarma) वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनका परिवार. (फोटो: Himanta Biswa Sarma)

बनबीर सिंह

  • अयोध्या ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST
  • श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन
  • श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल को भी देखेंगे

काशी के बाद अब अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का अगला संगम होगा. बुधवार यानी 15 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 2 उप-मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. इनमें शामिल 8 राज्यों के मुखिया अपने परिवार के साथ आएंगे. राममंदिर पर फैसले के बाद जेपी नड्डा और सभी मुख्यमंत्रियों की यह पहली अयोध्या यात्रा है.

Advertisement

काशी से अयोध्या पहुंचने के बीच जगह-जगह मार्गों का डायवर्जन किया गया है जिससे सुविधाजनक तरीके से यह सभी काशी से अयोध्या पहुंच सकें. वीवीआई के मूवमेंट के चलते अयोध्या प्रशासन की तरफ से लाइजनिंग अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं. जिन मुख्यमंत्रियों के साथ उनका परिवार भी आ रहा है, उनके साथ एक अतिरिक्त महिला अफसर की भी प्रशासन ने व्यवस्था की है. 

 इन राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं अयोध्या  
भोले के धाम से श्री राम की नगरी अयोध्या में असम, हरियाणा, गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ रहे हैं. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और बिहार के उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचेंगे.
 
रामलला और हनुमान जी की करेंगे आराधना 
सभी भाजपा के बड़े नेता और उनका परिवार अयोध्या में बजरंगबली और रामलला के सामने माथा टेकेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी सीएम और डिप्टी सीएम सुबह 11:00 बजे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे और द्वितीय बेला में 2:00 बजे रामलला की पूजा करेंगे. 

Advertisement

मंदिर के निर्माण को देखेंगे 
राम जन्मभूमि परिसर में इन सभी को उस स्थल को दिखाया जाएगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी वहां मौजूद रहेंगे और श्री राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया और निर्माण की समय सीमा को लेकर जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि अपनी रवानगी से पहले सभी नेता सरयू घाट और राम की पैड़ी पर भी जाएंगे.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement