
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. उनका विरोध बीजेपी सांसद संबित पात्रा की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर था. सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों पक्षों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की. इसके बाद संबित पात्रा ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली.
'राहुल गांधी अनफिट हैं'
मणिपुर के बजट पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस की एक नेता द्वारा क्रिकेटर रोहित शर्मा की फिटनेस पर की गई टिप्पणी का जिक्र किया और इसकी तुलना राहुल गांधी से कर दी. कांग्रेस सांसदों ने इसे लेकर जोरदार विरोध किया.
संबित पात्रा ने कहा, 'ये कांग्रेस पार्टी कहती है कि रोहित शर्मा अनफिट हैं. रोहित शर्मा अनफिट नहीं हैं, राहुल गांधी अनफिट हैं. नरेंद्र मोदी जी की कप्तानी में ही भारत विश्व की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगा.'
संबित पात्रा ने वापस ली टिप्पणी
सदन की अध्यक्षता कर रहीं संध्या राय ने कहा कि विवादित टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस सांसदों ने विरोध जारी रखा. बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसदों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.
इस कारण सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद संबित पात्रा ने कहा कि यदि उनकी किसी टिप्पणी से नेता प्रतिपक्ष या किसी अन्य सदस्य को ठेस पहुंची हो तो उन्हें उसे वापस लेने में कोई आपत्ति नहीं.