Advertisement

'उसके हाथ से सिंदूर भी मत भरवाना...', विवाहिता ने 3 बच्चों के साथ पी लिया जहर, मां-बेटे की मौत, 2 बच्चियां बच गईं

जहर पीने के बाद कृपा को उल्टी होने लगी और वह घर में अंदर से बाहर होने लगी. यह देखकर पड़ोसियों ने कृपा समेत उसके 3 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कृपा और उसके दो साल के बेटे ब्रज को मृत घोषित कर दिया. जबकि दिव्या और मेश्वा का इलाज अस्पताल में जारी है.

सुसाइड नोट लिखकर महिला ने मौत को लगाया गले. (सांकेतिक तस्वीर) सुसाइड नोट लिखकर महिला ने मौत को लगाया गले. (सांकेतिक तस्वीर)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

अहमदाबाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कोल्डड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिला दी और खुद भी जहर का सेवन कर लिया. महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चियों का अस्पताल में इलाज जारी है.

ओढव में रहने वाली कृपा पंचाल ने कोल्डड्रिंक में मिलाकर पहले अपने बेटे और दो बेटियों को जहरीली दवा पिलाई, जिसके बाद उसी जहरीली दवा को खुद भी पी लिया. जहरीली दवा पीने के बाद कृपा को उल्टी होने लगी और वह घर में अंदर से बाहर होने लगी. यह देखकर पड़ोसियों ने कृपा समेत उसके 3 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कृपा और उसके दो साल के बेटे ब्रज को मृत घोषित कर दिया. जबकि दिव्या और मेश्वा का इलाज अस्पताल में जारी है. इस मामले को लेकर कृपा के ससुर ने ओढव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मृतक कृपा के खिलाफ शिकायत दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू की है.

मृतका के घर से पुलिस को मिले एक सुसाइड नोट में लिखा है, ''मम्मी-पापा मैं बहुत थक चुकी हूं. मुझे और मेरे बच्चों को नहीं जीना. मैं जा रही हूं. मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं. मेरे जाने के बाद मुझे और बच्चों को अग्नि आप देना. अपनी बेटी के तौर पर मुझे विदा करना. बहू के तौर पर मुझे विदा मत करना. और हां, उसके (पति) हाथ से मुझे सिंदूर भी मत लगवाना. मुझे अब आपके घर वापस नहीं आना. मैं किसी पर बोझ बनना नहीं चाहती या मेरे बच्चों को भी बोझ बनाना नहीं चाहती. इसलिए अब यह कदम उठा रही हूं. इसके बाद मेरा या मेरे बच्चों का इस घर में कोई नामोनिशान नहीं रहना चाहिए. वैसे भी मैं या मेरे बच्चे रहें या न रहें, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बस, अब मैं जा रही हूं. पापा-मम्मी और भाई, आप ज्यादा मत रोना. हमें याद करके भी मत रोना. आप सब हमेशा खुश रहो.''

Advertisement

ओढव पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद ही अपने बच्चों को जहरीली दवा पिलाई और खुद भी सेवन कर लिया. जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. महिला ने अपनी मौत के पीछे साफ तौर से किसी को जिमेदार नहीं बताया है. अपने पति के हाथों सिंदूर नहीं भरवाने का लिखकर सुसाइड किया है. बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार मृतक मां के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. महिला ने अपने बच्चों के साथ क्यों सुसाइड करने का कदम उठाया? उस दिशा में पुलिस जांच जारी है. महिला की दोनों बच्चियों को अस्पताल में समय से पहुंचाया गया था जिसकी वजह से दोनों सुरक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement