Advertisement

Agenda Aaj Tak 2023: अगर कांग्रेस ने साथ ले लिया होता तो एमपी में परिणाम और होता, बोले अखिलेश

Agenda Aaj Tak 2023: एजेंडा आजतक के मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस ने साथ दिया होता तो परिणाम कुछ और होता.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस ने साथ दिया होता तो परिणाम कुछ और होता.

चुनावी नतीजों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि तेलंगाना में उम्मीद नहीं थी, पर परिवर्तन हुआ. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार थी, अगर कांग्रेस पार्टी ने साथ ले लिया होता तो परिणाम कुछ और होता. राजस्थान में परिवर्तन हुआ है. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हुआ है. तो ये चुनाव ने परिवर्तन का संदेश दिया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में बताया कि समाजवादी पार्टी चाहती थी कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस साथ में लड़े. लेकिन कांग्रेस को लगता था कि समाजवादी पार्टी के साथ आने से कोई लाभ नहीं होगा. हो सकता है कि इसलिए उन्होंने साथ छोड़ा हो.

यह पूछने पर कि कांग्रेस ने जिस तरीके से मध्य प्रदेश में गठबंधन को हैंडल किया, आपको बुरा लगा? इस पर अखिलेश ने कहा कि वो बात खत्म हो गई है, अब इंडिया गठबंधन पर बात होगी. 

जब उनसे सवाल किया गया कि यूपी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीट दे सकती है? इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सम्मान के साथ साथ लेने का काम करती है. हम सबको साथ लेकर आएंगे. अभी तक सपा ने हर दल को साथ लेने के लिए सम्मान से ज्यादा सम्मान दिया है. अखिलेशन ने '80 हराओ, बीजेपी हटाओ' का नारा भी दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement