Advertisement

सोशल मीडिया के झांसे में आए 18 युवक, वर्किंग के बजाय टूरिस्ट वीजा पर भेजा लीबिया, बने बंधक

राजेश मणि ने बताया कि सभी युवक लगभग 1 साल पहले के गए हुए हैं. ये सभी अलग-अलग जिले के हैं लेकिन सभी का केस एक जैसा है क्योंकि सभी टूरिस्ट वीजा पर गए थे. किसी के पास भी वर्किंग वीजा नहीं था और सभी में यहां के स्थानीय एजेंट शामिल हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

सोशल मीडिया के झांसे में आए 18 युवकों को एजेंट ने वर्किंग के बजाय टूरिस्ट वीजा पर लीबिया भेज दिया था. सीमेंट फैक्ट्री में बंधक बने युवकों को अपने साथ हुए धोखे का पता चला कि उन्हें वर्किंग नहीं बल्कि टूरिस्ट वीजा पर लीबिया भेजा गया है. 

1 साल पहले लीबिया गए थे युवक

विदेश में फंसे युवकों को अपने देश में लाने के लिए मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने लीबिया स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया. युवकों को 15 नवंबर तक वापस भेजने का भरोसा दिया गया. गोरखपुर के मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ-साथ लीबिया के राजदूत और काउंसलर को मेल करके ट्वीट भी किया है. उन्होंने विदेश मंत्रालय को पूरे घटनाक्रम से अवगत भी कर दिया है, जिसकी वजह से वहां पर फंसे हुए युवक अब जल्द भारत वापस आ सकेंगे.

Advertisement

राजेश मणि ने बताया कि सभी युवक लगभग 1 साल पहले के गए हुए हैं. ये सभी अलग-अलग जिले के हैं लेकिन सभी का केस एक जैसा है क्योंकि सभी टूरिस्ट वीजा पर गए थे. किसी के पास भी वर्किंग वीजा नहीं था और सभी में यहां के स्थानीय एजेंट शामिल हैं.

'हम लीबियाई अधिकारियों के संपर्क में हैं'

मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, 'ये भारतीय मजदूर दुबई के रास्ते बेंगाजी पहुंचे थे. वे वहां उचित दस्तावेजों के बिना गए थे और जब वे वहां उतरे तो उनके काम को लेकर कुछ दिक्कतें हो गईं. हमारा दूतावास एक्टिव है और हम अपनी कम्युनिटी के सदस्यों के माध्यम से श्रमिकों तक पहुंचे और उनकी मदद की है.'

उन्होंने बताया, 'हमने उनके खाने, रोजमर्रा की चीजों की व्यवस्था की है. चूंकि वे उचित दस्तावेज के बिना लीबिया गए थे इसलिए अब उन्हें एग्जिट परमिट की जरूरत है. दूतावास उनके एग्जिट परमिट की व्यवस्था करने के लिए लीबियाई अधिकारियों के संपर्क में है. एग्जिट परमिट में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि वे उचित दस्तावेजों के बिना वहां गए थे. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement