Advertisement

Agneepath Protest: बिहार से UP तक 'अग्निपथ' की आग, प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन फूंका-जौनपुर में बस

बिहार से लेकर यूपी तक, अग्निपथ के खिलाफ युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी में तारेगना स्टेशन पहुंचकर आगजनी की और जीआरपी के जवानों को बंधक बना लिया. यूपी के जौनपुर में भी आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में आग लगा दी.

बिहार और यूपी में उग्र हुआ प्रदर्शन बिहार और यूपी में उग्र हुआ प्रदर्शन
मौसमी सिंह/संतोष शर्मा
  • मसौढ़ी/ लखनऊ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • मसौढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी जवानों को बनाया बंधक
  • मुंगेर में सड़क जाम, बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम का ऐलान क्या किया, सड़कों पर संग्राम शुरू हो गया. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक, युवा सड़कों और रेल पटरियों पर उतर आए हैं. बिहार के मसौढ़ी से लेकर यूपी के जौनपुर तक, जो युवा सड़कों पर दौड़ लगाते, पुशअप करते और बीम खींचते नजर आते थे. आज वही युवा हाथों में बांस-बल्लियां और पत्थर लिए नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी से जौनपुर तक, बवाल मचा है.

Advertisement

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कई संगठनों ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार के मसौढ़ी में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से दुकानें बंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर की दुकानें बंद करा दी हैं. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी के जवानों को भी प्रदर्शनकारियों ने बंधक बना लिया है.

ये भी पढ़ेंअग्निपथ के खिलाफ बिहार में आज भी बवाल जारी, जहानाबाद में बस-ट्रक फूंकी

प्रदर्शनकारी युवक सड़क से लेकर तारेगना स्टेशन तक, लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं. मसौढ़ी में रुक-रुककर फायरिंग भी हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की है. मसौढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी कार्यालय के पास सरकारी गाड़ी को आग लगा दी. मसौढ़ी में पुलिस-प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की है.

Advertisement

जहानाबाद में फूंकी बस-ट्रक

बिहार के जहानाबाद में भी अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. जहानाबाद में उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक बस और एक ट्रक को आग लगा दी. ट्रक और बस धूं-धूं कर जल गए. प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. हालांकि, पथराव की घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. बवाल की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच गए. जहानाबाद में हालात अभी नियंत्रण में होने का दावा पुलिस-प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

मुंगेर में बीडीओ के वाहन पर हमला

बिहार के मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर इस मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने तारापुर के बीडीओ की सरकारी गाड़ी पर भी हमला किया और तोड़फोड़ की. बीडीओ की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. आवागमन बंद होने और प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. अग्निपथ स्कीम तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट बंद

Advertisement

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है. पिछले तीन दिन से बिहार के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. हर नए दिन की शुरुआत के साथ रेल-बस फूंके जाने और पथराव की खबरें आ रही हैं. बिहार सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. बिहार पुलिस भी एक्शन में है. बिहार पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है. कई प्रदर्शनकारियों को पकड़ा भी गया है.  

यूपी के जौनपुर में रोडवेज बस फूंकी

अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने बस और पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया. प्रदर्शनकारियों ने बसों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को निशाना बनाया. वहीं, बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के करीब निर्माणाधीन फोरलेन पर लखनऊ से वाराणसी जा रही चंदौली जा रही यूपी रोडवेज की बस से यात्रियों को उतार कर प्रदर्शनकारियों ने उसे आग लगा दी.

चंदौली में जाम किया रेल ट्रैक, मिर्जापुर में तोड़फोड़

यूपी के चंदौली में प्रदर्शनकारियों ने डीडीयू-बक्सर रेल रूट पर ट्रैक जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह हटाकर रेल ट्रैक खाली कराया. वहीं, मिर्जापुर जिले में भी अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोशित युवा सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के सामने बस में तोड़फोड़ की.

Advertisement

अलीगढ़ में 66 नामजद समेत 500 पर केस

अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ जिले में जट्टारी पुलिस चौकी फूंक दी थी और एडीजी जोन आगरा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी थी. जट्टारी पुलिस चौकी के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 66 नामजद समेत करीब 500 अज्ञात के खिलाफ टप्पल थाने में केस दर्ज कराया है. इनमें नौ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं. यूपी रोडवेज की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो भी जारी की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी को भी तैनात किया गया है.

राजस्थान के किशनगढ़ में भी पथराव

अग्निपथ के खिलाफ राजस्थान के किशनगढ़ में भी प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हरमाड़ा चौराहे के करीब पथराव किया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. पुलिस-प्रशासन ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है.

(मुंगेर से गोविंद कुमार, चंदौली से उदय गुप्ता और अलीगढ़ से मोहम्मद अकरम के इनपुट के साथ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement