Advertisement

Agneepath Scheme: विरोध के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण

Agneepath Scheme: गृह मंत्रालय ने अग्निपथ योजना को लेकर सड़कों पर संग्राम के बीच बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन (फोटोः पीटीआई) अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन (फोटोः पीटीआई)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • अग्निवीरों को उम्र सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट
  • अग्निवीरों के पहले बैच के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल छूट

Agneepath Scheme: सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में बवाल मचा है. युवा सड़कों पर उतर अग्निवीर की भर्ती को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं तो वहीं अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने अग्निवीर के रूप में सेवा पूरी करने वालों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में भी छूट का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीरों के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु की सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंAgneepath: 13 राज्यों में संग्राम-1 मौत, आज बिहार बंद का ऐलान, रक्षा मंत्री की अहम बैठक

गौरतलब है कि तीनों सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. इस योजना का ऐलान किए जाने के बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंअग्निपथः बिहार में आज भी बवाल जारी, जहानाबाद में बस-ट्रक फूंकी, 15 जिलों में इंटरनेट बंद

अमित शाह ने ये घोषणा कर दी थी कि असम राइफल्स और CAPF की भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. गृह मंत्रालय की ओर से अग्निपथ योजना को प्रशिक्षित युवा के लिए आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में योगदान देने का जरिया बताया गया था. गृह मंत्रालय ने अब अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान भी कर दिया है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से ये ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती होनी है. इनमें से 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना के स्थायी काडर में भर्ती कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंअग्निपथ योजना: IAF ने भर्ती शुरू करने का किया ऐलान, 24 जून से प्रोसेस होगा स्टार्ट

योजना के मुताबिक चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा निधि देकर सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर क्या करेंगे, ये योजना के ऐलान के दिन से ही बड़ा सवाल बना हुआ है. यूपी समेत कई राज्य भी भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement