अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष का सरकार हमला जारी है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आज सत्याग्रह आंदोलन कर रही है तो. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस स्कीम को लेकर युवाओं के मन में शंका है. उन्होंने पूछा है कि क्या अग्निवीरों को 90 दिनों की छुट्टी मिलेगी. इस बीच वायुसेना ने अग्निवीरों की बहाली के लिए पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनके राज्य में सेना में शामिल होना एक परंपरा थी, इसे केवल जीविकोपार्जन के साधन के रूप में नहीं देखा जाता था. हर रेजीमेंट की वीरता का इतिहास होता है और आप उस इतिहास को नष्ट करना चाहते हैं. हम इस फैसले की निंदा करते हैं, जो बिना सोचे समझे लिया गया है.
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में कांग्रेस ने रविवार को 'सत्याग्रह' किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 'नकली राष्ट्रवादियों' को पहचानें. उन्होंने आरोप लगाया कि नई सैन्य भर्ती योजना युवाओं और सेना के लिए विनाशकारी होगी. प्रियंका गांधी के साथ एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, हरीश रावत, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, दीपेंद्र हुड्डा और अजय माकन सहित कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने जंतर मंतर पर हुए सत्याग्रह में हिस्सा लिया.
अग्निपथ योजना को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के जीवन और महत्वाकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है.
अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की किसी भी संभावना से सेना ने इनकार किया है. सेना ने कहा संयुक्त बयान में कहा है कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगा. सेना ने अपने अहम बयान में कहा है कि कोचिंग संस्थान छात्रों को भड़का और उकसा रहे हैं. ले. ज. अनिल पुरी ने कहा कि उन्हें हिंसा और प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.
Adjutant General लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. जिसके बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे. अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी. पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आएंगे. ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे. अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में आएगा. देशभर में कुल 83 भारतीय रैलियां होंगी जो देश के हर राज्य में हर हर आखिरी गांव तक होंगे. वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा.
नेवी के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में 25 जून तक हमारा एडवर्टाइजमेंट इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टर मिनिस्ट्री तक पहुंच जाएगा. हमारे टाइमलाइन के हिसाब से 21 नवंबर को हमारा पहला अग्निवीर का बैच आई एन एस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं. मैं 21 नंवबर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आइएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे.
सेना ने कहा कि अगले 4-5 वर्षों में, हम 50-60 हजार सैनिकों की बहाली करेंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 90,000- 1 लाख तक किया जाएगा. हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 जवानों से छोटी शुरुआत की है.
ले. अ. अनिल पुरी ने कहा कहा कि 'अग्निवीरों' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. जो कपड़े सेना के जवान पहनते हैं वहीं कपड़े अग्निवीर पहनेंगे, जिस लंगर में सेना के जवान खाना खाते हैं वहीं पर अग्निवीर खाएंगे. जहां पर सेना के जवान रहते हैं वहीं पर अग्निवीर ही रहेंगे.
सेना ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना को युवा लोगों की जरूरत है. आज सेना की औसत उम्र 32 साल है, इसे हम कम करके 26 साल पर करने की कोशिश करने की कोशिश कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि युवा ज्यादा रिस्क ले सकते हैं ये हम सभी को पता है. अनिल पुरी डीएमए (Dept of Military Affairs) )में एडिशनल सेक्रेटरी हैं. उन्होंने कहा कि 1989 में इस योजना पर विचार करना शुरू हो गया. और इसे लागू करने से पहले कई देशों में सेना में नियुक्तियों और वहां के एग्जिट प्लान का अध्ययन किया गया.
अग्निपथ स्कीम पर विरोध के बीच कुछ ही देर में दिल्ली में तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना बड़ा ऐलान कर सकती है.
अग्निपथ स्कीम पर इंडियन आर्मी बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 2 बजे करने जा रही है. सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी आज साउथ ब्लॉक में अग्निवीर भर्ती योजना के मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा, भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और भारतीय वायु सेना के कार्मिक प्रभारी एयर मार्शल सूरज झा आज अग्निवीर योजना पर संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. इसस पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज इस मसले पर तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक मीटिंग की.
बिहार सरकार ने अग्निपथ योजना के मुद्दे पर राज्य भर में हो रही भारी हिंसा की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया.
वहीं अग्निपथ स्कीम का बिहार में आज भी छिटपुट विरोध हो रहा है. दानापुर रेल मंडल के DRM प्रभात कुमार ने बताया कि अभी भी जगह जगह से रेल रोकने की सूचना मिल रही है लेकिन सुरक्षा बलों की ततपरता से उन्हें हटा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दानापुर रेल मंडल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर थोड़ा प्रयास और होता तो नुकसान से बचाया जा सकता था.
कांग्रेस ने कहा है कि देश के युवाओं का भविष्य 'अग्नि' के हवाले करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह के 'पथ' पर निकल चुकी है. सत्याग्रह की ये शुरुआत युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान को बचाकर ही दम लेगी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच चुकी हैं. यहां पर पार्टी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. सचिन पायलट भी यहां पर पहुंचे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पार्टी नेता गौरव गोगोई भी यहां मौजूद है. कांग्रेस ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम हमारी सैन्य परपंरा का अपमान है.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है. 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान. देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं. बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन कर रही है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम पर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि क्या अग्निवीरों को 90 दिनों की छुट्टी मिलेगी? तेजस्वी ने कहा कि क्या अग्निपपथ स्कीम शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा रोजगार है या फिर संघ का कोई हिडन एजेंडा है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार से ये सवाल पूछे हैं.
1. क्या अग्निवीरों को साल में 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी?
2. अगर अग्निवीर योजना न्याय संगत है तो इसमें अफसरों की भर्ती क्यों नहीं इसके तहत क्यों नहीं सिर्फ जवानों की भर्ती ही क्यों?
3. ये योजना क्या शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा रोजगार है या फिर संघ का कोई हिडन एजेंडा?
4. 4 साल की देश सेवा के दौरान अर्जित और उसके बाद जो एकमुश्त राशि मिलेगी उस पर टैक्स लगेगा या नहीं? अगर टैक्स कटेगा तो कितना?
5. सरकार अगर अग्निवीरों को सैनिक मानती है तो क्या उन्हें ग्रेजुएटी देगी या ग्रेजुएटी बचाने के लिए ही इस सेवा की अवधि 4 साल की गई?
6. क्या सरकार कैंटीन और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली चिकित्सा जैसी दूसरी सुविधाएं देगी?
7.क्या सरकार ने अनुभवी पूर्व सैनिकों और डिफेंस एक्सपर्ट से फीडबैक लिया था या नहीं ?
8. क्या यह पहली ऐसी सरकारी बहाली होनी है जिसमें 4 साल में 75 फीसदी के बेरोजगार होने की गारंटी है?
9. युवा आगे तैयारी कैसे करेगा?
10. शस्त्रों को लेकर ट्रेन्ड बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रिटायर होंगे तो क्या कानून व्यवस्था खराब नहीं होगी?
11. सरकार नो रैंक नो पेंशन लेकर आई तो क्या सरकार में दूरदर्शिता का अभाव नहीं है?
12. रिक्त पदों पर सरकार चर्चा क्यों नहीं करती?
13. अगर रेल और सेना में भी ठेके पर नौकरी दी जाने लगेगी तो क्या बीजेपी सरकार स्थाई नौकरी में पर पूर्ण पाबंदी लगाएगी?
14. अगर भाजपा को ठेके की व्यवस्था पसंद है तो क्या अपने बच्चों को लेकर इस्तीफा दिलवाएंगे?
15. सेना के मामले में क्या सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए?
16. क्या सरकार को बेरोजगारी के मसले पर संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए?
17. सरकार पता है कि युवा क्या नौकरी को लेकर तनाव में नहीं है?
18. क्या माहौल खराब होने के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है?
19. केंद्र सरकार में लाखों पद खाली हैं तो क्या उसके लिए दोषी विपक्ष है?
20. क्या सरकार ने 2022 तक करोड़ों लोगों को रोजगार और उनके जीवन में अच्छे दिन लाने का वादा नहीं किया था?