Agnipath scheme protest Live News: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. बिहार के बाद यह बवाल हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान तक फैल गया है. युवा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. स्कीम के विरोध में कई जगह आगजनी हुई है, रेल मार्ग-सड़क मार्ग को रोका गया है. इसके अलावा पथराव की भी खबरें हैं.
(रिपोर्ट: मदन शर्मा, सर्वेश)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी 'तपस्या' में फिर से कमी रह गई. टीवी पर वापस आइए और इस TOD तोड़ भर्ती स्कीम को जल्दी वापस लीजिये. देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिए.
सीपीआई (एम) भी 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उतर आई है. गुरुवार को पार्टी ने कहा कि ये योजना भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक है. पार्टी ने कहा कि पिछले 2 साल से भारतीय सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है। सशस्त्र बलों में नियमित सैनिकों की भर्ती के बजाय यह योजना ऐसे अनुबंधित सैनिकों को उनके चार साल बाद रोजगार की कोई अन्य संभावना नहीं छोड़ती है. यह एक खतरनाक स्थिति पैदा करता है, जहां वे निजी मिलिशिया में भर्ती हो सकते हैं.
फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस आयुक्त ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से उपद्रव या हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए है कि किसी भी हालत में नेशनल हाईवे को जाम नहीं होने दिया जाएगा और यदि कोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नेशनल हाईवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान है. सभी डीसीपी, एसीपी तथा थाना व चौकी प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्श पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 4 साल बाद जो साबित करेगा, उसे मौका मिलेगा. राज्य सरकारों ने भी अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है. सरकार से बिजनेस के लिए लोन मिलेगा. सर्विस खत्म होने पर एक मुश्त रकम मिलेगी. ये जज्बा होता है. जो लोग पूरी जिंदगी की बात कर रहे हैं, क्या वो दावा करते हैं कि वो 100 साल तक नौकरी कर पाएंगे. लोग कह रहे हैं कि 21 साल के युवा मैच्योर नहीं होंगे. अब आप सोचिए कौन लोग युवाओं को गलत राह पर भटका रहे हैं.
बिहार के भागलपुर में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गरीब रथ और विक्रमशिला-भागलपुर ट्रेन को करीब 2 घंटे तक रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया. सुबह 9 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन करीब 1 बजे तक चला. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. रेलवे पटरी के कई हिस्सों को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. रेलवे ट्रैक पर बड़ी-बड़ी लकड़ियां रखकर उसे जाम कर दिया गया. यहां से प्रदर्शनकारी नाथनगर पहुंचे. नाथनगर में पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्च के बाद एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लि
हरियाणा के पलवल में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. जली हुई इन 5 गाड़ियों में 4 गाड़ियां सरकारी और एक प्राइवेट वाहन बताया जा रहा है.
ग्वालियर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन को अपना निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. सबसे पहले युवाओं की टोली ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की उसके बाद बड़ी तादाद में युवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां भिंड-इंदौर-रतलाम इंटरसिटी और बुंदेलखंड-एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की गई. युवाओं ने रेल पटरियों को भी उखाड़ने की कोशिश की. यार्ड में रखी ट्रेनों पर भी जमकर पत्थर बरसाए. कई ट्रेनों के शीशे पूरी तरह टूट चुके हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. अप और डाउन ट्रैक को बंद कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी उपद्रव किया. थाना फरह इलाके में दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में युवा जुटे और रैपुराजाट गांव के पास जाम लगा दिया. जाम के कारण दोनों ओर से हाईवे पर यातायात ठप हो गया. पुलिस युवाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
अग्निपथ योजना को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी प्रदर्शन हुआ है. एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि यहां प्रदर्शनकारियों ने खाली ट्रेन के डिब्बों में तोड़-फोड़ की. ग्वालियर के गोले का मंदिर के पास जमा हुए करीब 12 लोगों ने हंगामा शुरू किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे खजुरा रेलवे स्टेशन की ओर चले गए.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों का एक वीडियो शेयर किया है. साथ में उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता भी लिखी है. ओवैसी ने लिखा,'तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ -हरिवंशराय बच्चन. उन्होंने पीएम मोदी को टैग कर लिखा कि इन्हें कपड़ों से ना पहचानिए, ना ही गोली और बुलडोजर चलाइए. अपना गलत फैसला वापस लीजिए, देश की 66% आबादी युवाओं की है. बात को समझिए.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की 'अग्निपथ' योजना का पूरे देश में व्यापक विरोध हो रहा है. हम अपने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते और न ही हम अपने सशस्त्र बलों की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता को जोखिम में डाल सकते हैं.
अग्निपथ योजना के तहत 17 से 21 साल के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा और इसकी शुरुआत आगामी 90 दिनों में हो जाएगी. भारतीय सेना इस योजना के लागू होने के बाद आने वाले समय में और अधिक जोश के साथ तिरंगे की आन-बान और शान को बढ़ाने का काम करेगी. योजना से देश को ऐसे युवाओं की एक बड़ी सौगात मिलेगी, जो अनुशासित होंगे, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा स्थित पंत भवन में अग्निपथ योजना के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 'अग्निपथ' योजना के तहत सेना में 'अग्निवीरों' को नियुक्त किया जाएगा. इससे देश के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलने के साथ-साथ सेनाएं भी और अधिक युवा और सशक्त होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड, की पहचान वीर भूमि के रूप में भी है. सीएम ने कहा कि एक सैनिक पुत्र होने के नाते स्वंय भी अपने को गौरवान्वित महससू कर रहा हूं कि मुख्य सेवक के रूप में इस योजना को उत्तराखण्ड में लागू करने का अवसर प्राप्त होगा.
अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बिहार के नवादा के बीजेपी जिला कार्यालय में आगजनी हुई है. यहां कार्यालय की कुर्सियां और फर्नीचर जलाए गए हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (चंदोली, मुगलसराय) में कई ट्रेनों को रोका गया है. इनपर बिहार में हो रहे प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों पर ब्रेक लगा है.
एक तरफ जहां दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को दुर्गावती में रोका गया है.
इन ट्रेनों को रोका गया
12802 पुरसोत्तम एक्सप्रेस दुर्गावती में
20802 मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में
22450 नई दिल्ली गौहाटी पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति डीडीयू जक्शन पर
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा में
12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर में
12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस -आरा में
13250 भभुआ पटना इंटरसिटी पटना में
03693 डेहरी आन सोन -डीडीयू पेसेंजर -कर्मनाशा में
12362 CSMT आसनसोल एक्सप्रेस -चुनार में
15657 ब्रह्मपुत्र मेल डगमगपुर में
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाराणसी में
19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस जमानिया में (इनपुट- उदय गुप्ता)
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-
न कोई रैंक, न कोई पेंशन
न 2 साल से कोई direct भर्ती
न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य
न सरकार का सेना के प्रति सम्मान
देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे 'अग्निपथ' पर चला कर इनके संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए, प्रधानमंत्री.
बिहार के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया है. आरा स्टेशन पर भी आक्रोशित युवाओं ने हाथ में झंडा लेकर जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जमकर पत्थरबाजी की है. पत्थरबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों ने आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आग भी लगा दी. उसके बाद उपद्रवियों ने स्टेशन परिसर में खड़े मोटरसाइकिल को चार नंबर प्लेटफार्म के ट्रैक पर फेक कर आग के हवाले कर दिया. (इनपुट- सुजीत झा)
यह भी पढ़ें - गांव-शहर, घर-घर से हैं सेना में लाल, जानिए क्यों 'अग्निपथ' पर बिहार में सबसे ज्यादा है उबाल
कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल पर पथराव हुआ है. इसमें कई पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रदर्शनों के बीच ट्वीट किया है. वह बोले कि देश के नौजवानों से आग्रह है कि वह “अग्निपथयोजना”के दूरगामी प्रभावों का सही आंकलन करें.यह सिर्फ़ नौकरी का अवसर मात्र नहीं है वल्कि नौकरी की अपेक्षा न रखनेवाला किसी भी नागरिक को अपनी सेवाएँ देने का अवसर देता हैऔर इसे कैरियर बनाने वालों को गृह मंत्रालय के निर्देश साफ है.
अग्निपथ योजना के विरोध में सेना की नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ही प्रदर्शन किया. ये छात्र राजभवन तक मार्च करने की तैयारी में हैं. वहां जाकर ये लोग राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते हैं.
'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बीजेपी में भी आवाजें उठनें लगी हैं. सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि 'अग्निपथ' योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे. जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके.
आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने काफी तोड़फोड़ की है. यहां मौजूद रेलवे के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है.
बिहार के कैमूर जिले में विरोध की आग बढ़ती जा रही है. यहां भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने बवाल काटा. यहां भभुआ पटना इंटरसिटी ट्रेन के अंदर भी आग लगा दी गई.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हम सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. इसे चार साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है? जिसमें ट्रेनिंग के दिन और छुट्टियां भी शामिल हों? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हम देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? सरकार को इस स्कीम को वापस लेना चाहिए.
जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि हम चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद हम लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए हम लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक है.
जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा और मुंगेर में सुबह से उग्र युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी स्थानों पर उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है और ट्रेनों की आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा है. आरा में सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जहां पर छात्र रेलवे स्टेशन पर सुबह से पथराव कर रहे हैं.
मुंगेर में भी अग्नीपथ को लेकर सड़कों पर आगजनी की गई और सड़क जाम किया गया. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने साफिया सराय भागलपुर-पटना एनएच 80 पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क जाम कर दिया. नाराज अभ्यर्थियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन में आरजेडी के कई स्थानीय नेता भी उनका समर्थन करते दिखे.
सहरसा में नाराज छात्रों ने सड़क और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सहरसा से खुलने वाली सहरसा नई दिल्ली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा पटना राजरानी सुपर स्टार एक्सप्रेस पिछले कई घंटों से रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. जहानाबाद में भी उग्र छात्रों ने सुबह रेलवे ट्रैक को जाम करके पटना गया रूट पर ट्रेनों की आवाजाही को बाधित किया मगर बाद में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और फिर रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया और ट्रेनों की आवाजाही को शुरू किया गया है. बक्सर में छात्र सुबह से ही रेलवे ट्रैक जाम कर के बैठे हैं जिसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है.
"अग्निपथ" स्कीम के विरोध गुरुग्राम में भी हो रहा है. गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया है. बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को सैकड़ों युवाओं ने जाम किया है. युवाओं का कहना है कि पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी.
बिहार के मुंगेर में कई युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित हुए अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
बिहार के जहानाबाद में आज छात्रों ने आगजनी की. छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की.